सनातन अपनाया, Australia छोड़ India आए Charles Thomson की कहानी । Exclusive

अजीत सिंह

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

बिहार के मुंगेर में 11 साल बीताने के बाद ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स ने न केवल सनातन अपनाया बल्कि अनके पास अब भारत की नागरिकता भी है. भारत तक से खास बातचीत में Charles Thomson ने बताया कि भारत आकर उन्हें कितना अच्छा लगता है और कैसे उन्होंने भारत की नागरिकता लेने का फैसला किया.

social share
google news

11 साल भारत में रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के Charles Thomson अब पूरी तरह से भारतीय हो चुके हैं. उनके पास भारत की नागरिकता है और अब चार्ल्स भारत में रहते हैं. चार्ल्स की नजर से भारत को हमने समझने की कोशिश और उन्होंने बताया कि भारत जितना खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा यहां के लोग है. उनकी नजर में यहां के लोगों का प्यार और सनातन के प्रति उनका भाव उन्हें भारत के और करीब लेकर आया.

यह भी देखे...

    follow on google news