भिंड में ट्रिपल मर्डर के 6 और आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने अब तक की 11 गिरफ्तारियां

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Bhind Triple Murder crime news Accused Arresting
Bhind Triple Murder crime news Accused Arresting
social share
google news

Bhind Murder Case: पचेरा गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 10-10 हजार के 6 इनामी आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इससे पहले सोमवार को भी इस मामले के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए थे.

बीते रविवार के दिन भिंड के पचेरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गांव के ही पूर्व सरपंच बंटी त्यागी समेत 15 नामजद और 3 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने फरार चल रहे सभी आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

5 आरोपियों को पहले ही किया गया था गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 3 कट्टे कुल्हाड़ी और फरसा बरामद किया था. इसी तरह पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए मंगलवार को इस मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित है. भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT