भिंड में ट्रिपल मर्डर के 6 और आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने अब तक की 11 गिरफ्तारियां
Bhind Murder Case: पचेरा गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 10-10 हजार के 6 इनामी आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इससे पहले सोमवार को भी इस मामले के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए थे. […]
ADVERTISEMENT
Bhind Murder Case: पचेरा गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 10-10 हजार के 6 इनामी आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इससे पहले सोमवार को भी इस मामले के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए थे.
बीते रविवार के दिन भिंड के पचेरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गांव के ही पूर्व सरपंच बंटी त्यागी समेत 15 नामजद और 3 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने फरार चल रहे सभी आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
5 आरोपियों को पहले ही किया गया था गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 3 कट्टे कुल्हाड़ी और फरसा बरामद किया था. इसी तरह पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए मंगलवार को इस मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित है. भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT