Balaghat Lok Sabha Results: बालाघाट की जनता ने पार्षद को बना दिया सांसद, जानिए कौन हैं भारती पारधी?
Balaghat Lok Sabha Elections 2024 Results : बालाघाट में लोकसभा 2024 के नतीजे आ चुके है. भाजपा की भारती पारधी ने बड़े मार्जिन से कांग्रेस के सम्राट सारस्वत को हरा दिया है.
ADVERTISEMENT

Bharti Pardhi Balaghat lok Sabha Chunav Result 2024: मध्य प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट के अंतिम परिणाम जारी हो चुके हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी ( Bharti Pardhi) ने कांग्रेस के सम्राट सारस्वत (Samrat Saraswat) को करारी हार का मुंह दिखाया है. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. आपको बता दें इस सीट पर बीजेपी लगभग हर चुनाव में प्रत्याशी बदल देती है.
जानकारी के मुताबिक अंतिम परिणामों में बीजेपी की भारती पारधी को 712660 वोट तो वहीं कांग्रेस के सम्राट को 538148 वोट मिले हैं. इस सीट पर भारती पारधी ने 174512 वोटों जीत दर्ज की है. आपको बता दें बालाघाट की सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में ढाल सिंह बिसेन ने कांग्रेस की मधु भगत को 2 लाख 42 हजार वोटो से मात दी.
क्या थे 2019 के नतीजे?
बालाघाट की इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में ढाल सिंह बिसेन ने कांग्रेस की मधु भगत को 2 लाख 42 हजार वोटो से मात दी थी. तब ढाल सिंह बिसेन को 696,102 वोट मिले थे. जबकि, मधु भगत को को 4,54,036 वोट मिले थे. 2014 में इस सीट से बोध सिंह भगत ने कांग्रेस की हिना लिखिराम कावरे को हराया था. तब भगत को 4,80,594 वोट मिले थे. जबकि हिना को 3,84,553 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें...
कौन है भारती पारधी?
डॉ. भारती पारधी फिलहाल बालाघाट नगर पालिका में पार्षद हैं. इससे पहले वह पंचायत चुनाव भी लड़ चुकी हैं, उन्होंने लालबर्रा से जिला पंचायत का चुनाव जीता था. डॉ. भारती पारधी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट की दावेदारी की थी. लेकिन बीजेपी ने उन्हें विधानसभा में मौका न देकर सीधे लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया और उन्होंने निराश नही किया. मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा सीट से लता वानखेड़े सरपंच से सीधा सांसद तो वहीं बालाघाट सीट पर भारती पारधी पार्षद से सीधा सांसद चुनी गईं हैं.
ये भी पढ़ें: Hoshangabad Seat Result: जिस सीट पर हारे थे MP के मुख्यमंत्री, उस सीट पर दर्शन सिंह चौधरी ने 4 लाख वोटों से मारी बाजी