Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आसमानी आफत! मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत 5 जिलों में जारी किया भारी बारिश अलर्ट
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर कई जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होनी की संभावना जताई है. इसी को लेकर IMD ने अलगे दो दिनों के लिए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में इस बार मानसून ने कहर मचाया हुआ है. प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ों में जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इससे सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत हो रही हैं. इस बीच आज फिर मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक अलग अलग जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज 15 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में यहां के लिए लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश के तीव्र से अति-तीव्र दौर देखने को मिल सकती है.

प्रदेश में अलगे दो दिनों के मौसम का हाल
वहीं IMD के मुताबिक, 16 अगस्त को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी है.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग के अनुसार,17 अगस्त को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन तीनों दिनों में, राज्य के सभी जिलों में गरज-चमक और तेज बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं.