ग्वालियर के शॉपिंग मॉल में पकड़ी गई बड़ी चोरी, पकड़ में आए चोर तो हैरान हुई पुलिस

हेमंत शर्मा

ग्वालियर में संचालित विशाल मेगा मार्ट में पिछले कुछ दिनों से सामान की चोरी हो रही थी. मेगा मार्ट के अधिकारी इस बात से हैरान थे कि आखिर सामान कहां गायब हो रहा है, लेकिन जब इस चोरी का खुलासा हुआ तो मेगा मार्ट के अधिकारी समेत पुलिस भी हैरान रह गई.

ADVERTISEMENT

Gwalior News, Gwalior Crime News, Gwalior Vishal Megamart, MP Crime News
Gwalior News, Gwalior Crime News, Gwalior Vishal Megamart, MP Crime News
social share
google news

Gwalior Crime news: ग्वालियर में संचालित विशाल मेगा मार्ट में पिछले कुछ दिनों से सामान की चोरी हो रही थी. मेगा मार्ट के अधिकारी इस बात से हैरान थे कि आखिर सामान कहां गायब हो रहा है, लेकिन जब इस चोरी का खुलासा हुआ तो मेगा मार्ट के अधिकारी समेत पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि चोरी करने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि मेगा मार्ट में काम करने वाले कर्मचारी ही निकले.

दरअसल जानकारी के अनुसार ग्वालियर में गोले का मंदिर इलाके में संचालित विशाल मेगा मार्ट में पिछले कुछ समय से लगातार सामान चोरी हो रहा था. जब स्टॉक मिलाया गया तो इस बात का खुलासा हुआ कि स्टॉक में गड़बड़ी है. जब मेगा मार्ट के मैनेजर उपेंद्र शर्मा ने इस पर बारीकी से नजर रखी तो मालूम हुआ कि मेगा मार्ट के अंदर कुछ लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

मार्ट के अंदर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए तो उसमें मेगा मार्ट में काम करने वाला कर्मचारी ही अन्य लोगों के साथ चोरी करता हुआ नजर आया. इसके बाद उपेंद्र शर्मा ने इस बात की शिकायत गोले का मंदिर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में धर्मेंद्र जाटव, प्रदीप राठौर, दिनेश कोली और धर्मेंद्र राठौर को पकड़ा.

शॉपिंग मॉल का सुरक्षा गार्ड ही निकला चोर

खास बात यह है कि धर्मेंद्र जाटव विशाल मेगा मार्ट में सुरक्षा गार्ड है, जबकि धर्मेंद्र राठौर विशाल मेगा मार्ट में सफाई कर्मचारी है. इन दोनों ने अपने दो अन्य सहयोगी दिनेश कोली और प्रदीप के साथ मिलकर विशाल मेगा मार्ट में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र जाटव को चोरी का माल बेचने पर 20% मुनाफे का भागीदार बनाया गया था. पुलिस ने जब पकड़े गए इन चोरों की निशान देही पर से एक घर में रखें चोरी हुए माल को बरामद किया तो पुलिस भी हैरान रह गई. घर के अंदर विशाल मेगा मार्ट से चोरी किया हुआ माल भरा पड़ा हुआ था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- भोपाल कमिश्नर बनकर DSP पर धाक जमा रहा था ‘इंस्पेक्टर’, भिंड पुलिस ने ऐसे दबोचा

    follow on google news