नर्मदा में डूब रहे दोस्त को बचाने के लिए कूदा BJP नेता का बेटा, दोनों की मौत, हरदा में 3 डूबे
MP News: मध्य प्रदेश में रविवार को नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना जबलपुर में हुई, जहां पर नर्मदा नदी में नहाने गए भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल पटेल और उनके दोस्त की डूबने से मौत हो गई. वहीं हरदा की अजनाल नदी […]
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश में रविवार को नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना जबलपुर में हुई, जहां पर नर्मदा नदी में नहाने गए भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल पटेल और उनके दोस्त की डूबने से मौत हो गई. वहीं हरदा की अजनाल नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
जबलपुर में दो युवकों के डूबने से हाहाकार मच गया, नर्मदा दद्दा घाट में नहाने के गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, एक युवक अनुराग पटेल पानी नहाने के लिए कूदे, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से वह डूबने लगे. उन्हें डूबते देख भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल पटेल भी नदी में कूद गए और फिर दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवकों को ढूंढने के लिए घंटों रेस्क्यू अभियान चला, तब जाकर पुलिस शव बरामद कर पाई, इस दौरान घाट पर भारी भीड़ हो गई. अतुल की मौत के बाद भारी संख्या में लोग दद्दा घाट पहुंचे. सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
हरदा में अजलान नदी में डूबने से तीन किशोंरों की मौत
हरदा जिले में अजनाल नदी में डूबने से तीन किशोर की मौत हो गई है. यह तीनों किशोर कहां के रहने वाले हैं यह भी पता नहीं चल पाया है. घटना करीब 12 बजे की बताई जा रही है. तीनों किशोर नदी में नहा रहे थे इसी दौरान अचानक डूब गए. प्रत्यक्षदर्शी जाहिद ने बताया कि वहां से निकल रहा था और देखा कि एक युवक पानी में डूब रहा है. तभी उसने आसपास के लोगों को आवाज दी और लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकाला. लेकिन जब तक तीनों पानी में डूब गए थे. तत्काल तीनों को जिला अस्पताल लाया गया है. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में सोनू राजपूत बघेल पिता लखन सिंह, तिलक चौरे पिता दिनेश चौरे, मोहित बामने विजय बामने हैं.
ADVERTISEMENT
बच्चों की नहीं हो पाई है शिनाख्त
हरदा के एसडीएम एमके बमन्हा ने बताया कि तीनों बच्चों के पास कपड़ों में मिले कागज और मोबाइल के आधार पर उनकी शिनाख्त की जा रही है. उनके चित्र सोशल मीडिया पर भेजकर परिजनों को खोजा जा रहा है. एक युवक की जेब से खिरकिया के छीपाबड़ का एक कपड़े का बिल मिला है, जिसके आधार पर परिजनों की तलाश की जा रही है. एसडीएम ने बताया कि भू राजस्व संहिता यानी आरबीसी 6- 4 के तहत तीनों बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
मालूम हो कि इसके पहले भी अजनाल नदी के अलग-अलग घाटों पर 5 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. पिछले 1 माह में यह तीसरी घटना है. पहली घटना में बिछौला में अजनाल नदी में तीन युवकों की मौत हो गई थी. जबकि दूसरी घटना में हरदा के पास अजनाल नदी में दो बच्चों की मौत हुई थी.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: गर्मी से बेहाल हुआ मध्य प्रदेश, भट्टी की तरह तपेंगे ये जिले; इन जगहों पर बारिश के आसार
ADVERTISEMENT
-हरदा से लोमेश गौर का इनपुट
ADVERTISEMENT