कांग्रेस ने MP में ‘मिनी घोषणापत्र’ के जरिए किए 6 बड़े वादे, जानें क्यों उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में झोंक रही हैं. कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भलें ही जारी न की हो, लेकिन चुनावी घोषणाएं करना शुरू कर दी हैं. मध्य प्रदेश (Madhya […]
ADVERTISEMENT

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में झोंक रही हैं. कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भलें ही जारी न की हो, लेकिन चुनावी घोषणाएं करना शुरू कर दी हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार बनने पर 6 वादों को पूरा करने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए 6 घोषणाओं के बारे में जानकारी दी है, जिनमें किसान कर्जमाफी और जातिगत जनगणना (Caste census) जैसे मुद्दे शामिल हैं.
कांग्रेस ने किए 6 बड़े ऐलान
चुनावी साल में राजनीतिक दल योजनाओं और घोषणाओं की झड़ी लगाने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए मिनी घोषणा पत्र जारी किया है. दरअसल कांग्रेस ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें मध्य प्रदेश की जनता से 6 वादे किए गए हैं. इनमें 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने, हर महिला को 1500 रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि देने, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ करने,किसानों का कर्ज माफ करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया गया है.
मध्य प्रदेश से कांग्रेस का वादा
🔹गैस सिलेंडर: 500 रुपए
🔹हर महिला को 1,500 रुपए प्रति महीना
🔹बिजली: 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ
🔹किसानों का कर्ज माफ
🔹पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
🔹जातिगत जनगणना करवाएंगे pic.twitter.com/O38JMmv1aI— Congress (@INCIndia) September 10, 2023
यह भी पढ़ें...
क्यों उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा?
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चुनावी वादों में जातिगत जनगणना को शामिल किया है. बता दें कि कांग्रेस लंबे समय से जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाती रही है. तर्क ये है कि जातिगत जनगणना कराने से ओबीसी आरक्षण की तस्वीर क्लीयर हो पाएगी. मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग बड़ा वोटर है, ऐसे में कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया जा रहा है.
कांग्रेस और बीजेपी की एक समान योजनाएं
कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश की जनता से नए-नए वादे कर रहे हैं, लेकिन दोनों की योजनाओं में ही काफी समानताएं हैं. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने राशि देने का ऐलान किया है, वहीं कमलनाथ ने भी महिला सम्मान निधि योजना की घोषणा की है. कमलनाथ ने जहां महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया तो शिवराज सरकार ने भी अब 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. बिजली बिल को लेकर भी दोनों पार्टियों ने अलग-अलग रियायतें देने के ऐलान किए हैं.
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! इस तारीख को जारी हो सकती है बीजेपी के 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट