स्टालिन के सनातन वाले बयान पर छिड़ा वार, धीरेंद्र शास्त्री बोले- ऐसे लोग रावण के खानदान से…
Pandit Dhirendra Shastri: तमिलनाडु के नेता उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के सनातन पर दिए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सनातन और हिन्दुत्व को लेकर चर्चाओं में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra krishna Shastri) ने स्टालिन पर हमला बोला है. उन्होंने स्टालिन को रावण के खानदान का बताया है. […]
ADVERTISEMENT

Pandit Dhirendra Shastri: तमिलनाडु के नेता उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के सनातन पर दिए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सनातन और हिन्दुत्व को लेकर चर्चाओं में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra krishna Shastri) ने स्टालिन पर हमला बोला है. उन्होंने स्टालिन को रावण के खानदान का बताया है. धीरेंद्र शास्त्री ने उदयनिधि स्टालिन पर तंज कसते हुए कहा कि स्टालिन की बुद्धि फिर गई है, उनको पागलखाने की जरुरत है.
दरअसल तमिलनाडु के के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Stalin) ने एक संबोधन के दौरान सनातन धर्म (sanatan Dharma)पर विवादित बयान दिया था. उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी, जिसके बाद से ही विवादों में घिर गए हैं.
उदयनिधि ‘’रावण’’ के खानदान का है-पूज्य सरकार#bageshwardham#BageshwarDhamSarkar pic.twitter.com/6nqFuGsWND
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 4, 2023
यह भी पढ़ें...
पागलखाने जाने की जरूरत है
पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने कहा कि ‘कुछ लोग सनातनी होकर भी सनातन की जड़ें काटते हैं. तमिलनाडु के कोई स्टालिन हैं, उनकी बुद्धि फिर गई है, उनको अंदर से ऐसा लग रहा है उनको पागलखाने की जरुरत है. वो कह रहे हैं कि सनातन को मिटा देना चाहिए, सनातन को खत्म कर देना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन तब तक रहेगा, जब तक सूरज चांद रहेगा. सनातन को मिटाना दूर की बात है सनातन के एक बच्चे को भी नहीं मिटा पाओगे.’
ऐसे लोग रावण के खानदान के हैं
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘अगर किसी भारतीय ने ऐसा कहा है तो उन्होंने देश में रहने वाले सभी सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि वो भारत से ठठरी और गठरी दोनों बंधवा लें. धीरेंद्र शास्त्री ने उदयगिरी स्टालिन पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग रावण के खानदान के हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्यास पीठ ही सत्य नहीं बोलेगी तो कौन बोलेगा.’
ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने शिवराज की तुलना धोनी से की, बोले- वाे फिनिश करना अच्छे से जानते हैं..