इंदौर: बावड़ी वाले जिस मंदिर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, अब वहीं बनेगा नया…

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Indore News temple of Bawdi Indore administration bulldozer new temple
Indore News temple of Bawdi Indore administration bulldozer new temple
social share
google news

MP News: इंदौर में बावड़ी वाला मंदिर फिर से बनेगा. ये बात हम नहीं, बल्कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही है. असल में, इंदौर के श्री बेलेश्वर मंदिर की बावड़ी में रामनवमी को हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने मंदिर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया और बावड़ी को पाट दिया गया था. 36 लोगों की जनहानि से दुखी जनता मंदिर को ढहाने से और नाराज हो गई. इसे लेकर शुक्रवार को इंदौर में लोगों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद सीएम का बयान सामने आया है.

भोपाल में सीएम शिवराज ने कहा- “इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने उस कको भर दिया है, लेकिन वह मंदिर काफी पुराना था, छोटा था, लेकिन वहां कई वर्षों से पूजा हो रही थी, पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमाएं दूसरे स्थान पर स्थापित की गई हैं. लेकिन मुझे ये उचित लगता है कि पूरी तरह से उचित लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य और सद्भाव के साथ फिर से मंदिर स्थापित कर दिया जाए, ताकि कालोनी वासी फिर से पूजा और अर्चना की जा सके.” 

फिर से मंदिर बनाने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट में हंगामा
पटेल नगर मंदिर पर निगम की कार्रवाई के विरोध में और मंदिर के पुन निर्माण की मांग को लेकर बड़ी संख्या में समाज के लोग कलेक्टर आफिस पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने विरोध में शुक्रवार को इंदौर बाजार बंद करने का आह्वान किया है. रामनवमी के दिन बालेश्वर महादेव मंदिर पर हुए हादसे में 36 लोगों की जान जाने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा मंदिर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के साथ ही साथ मंदिर को भी तोड़ने की कार्रवाई की गई, जिसका विरोध करते हुए हिंदू संगठन के भारी तादाद में लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की.

ADVERTISEMENT

150 साल पुराने मंदिर को तोड़ डाला, मंदिर वहीं बनाएंगे
सिंधी समाज के दीपक खत्री ने बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा 150 साल पुराने मंदिर को तोड़ दिया गया, जिसका विरोध करते हैं. हम आग्रह कर रहे हैं और अगर प्रशासन मंदिर नहीं बना कर देगा तो समाज स्वयं अपने पैसों से मंदिर का निर्माण करवाएगा. लेकिन मंदिर तो हम वहीं बनाएंगे चाहें जो हो जाए.

विरोध प्रदर्शन पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा, ‘हम हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं. उस दिन अतिक्रमण की कार्रवाई के समय जो मंदिर का नुकसान हुआ है. हम उस नुकसान को भी लेकर समाज के लोग हिंदू संगठन के लोगों से चर्चा करके आगे आए, जो भी कुछ प्लानिंग होगा. उस पर हम विचार करेंगे.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंदौर के जिस मंदिर की बावड़ी में दफन हो गए 36 लोग, अब उस पर चला बुलडोजर

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंदौर के बावड़ी वाले मंदिर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लोगों ने दिखाया गुस्सा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT