CM मोहन और उनके डिप्टी CM ही सबसे ज्यादा ताकतवर! विभाग बंटवारे के बाद साफ हो गया..
CM Mohan Yadav Cabinet : मध्य प्रदेश में काफी इंतजार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. दिल्ली में आलाकमान से चर्चा के बाद आखिरकार सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट के मंत्रियों को विभाग बांट दिए, इस बंटवारे में संतुलन साधने का प्रयास किया गया है. पहले बीजेपी ने चौंकाते हुए नए विधायकों को मंत्री बनाया, इसके बाद बंटवारे में भी इन मंत्रियों को काम करने का मौका दिया गया.
ADVERTISEMENT

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में काफी इंतजार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. दिल्ली में आलाकमान से चर्चा के बाद आखिरकार सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट के मंत्रियों को विभाग बांट दिए, इस बंटवारे में संतुलन साधने का प्रयास किया गया है. पहले बीजेपी ने चौंकाते हुए नए विधायकों को मंत्री बनाया, इसके बाद बंटवारे में भी इन मंत्रियों को काम करने का मौका दिया गया.
सीएम मोहन यादव ने संभावनाओं से उलट जहां कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास एवं आवास विभाग दिया. चर्चा इस बात की थी कि विजयवर्गीय को गृह मंत्रालय दिया जा सकता है, लेकिन ये विभाग खुद सीएम ने अपने पास रखा है. वहीं प्रहलाद सिंह पटेल को भी बड़ा पोर्टफोलियो देने की चर्चा थी, लेकिन उन्हें ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है. वहीं, कद्दावर नेता राकेश सिंह को पीडब्ल्यूडी देकर संतुलन साधने की कोशिश की गई है.
…तो क्या सीएम और डिप्टी सीएम सबसे ज्यादा ताकतवर?
पोर्टफोलियो बांटने के बाद अब चर्चा इस बात की है कि क्या मंत्रिमंडल में सबसे ताकतवर सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा हैं. क्योंकि महत्वपूर्ण गृह एवं जेल विभाग के साथ ही जनसंपर्क भी सीएम ने खुद अपने पास रखा है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य के साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है. वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त से जुड़ी सारी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़िए: CM मोहन यादव के पास रह सकते हैं सबसे टॉप विभाग? मंत्रालयों को लेकर अनुमान लगना शुरू
वित्तीय प्रबंधन का दारोमदार फिर जगदीश देवड़ा के ऊपर रहेगा. शिवराज सरकार में भी देवड़ा ने किसी विभाग को राशि का संकट नहीं आने दिया. बता दें कि विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट का काम भी कैलाश विजयवर्गीय को दिया गया है. यानि कि उनके पास संसदीय कार्य का जिम्मा दिया गया है. शिवराज सरकार में वन विभाग के मंत्री रहे विजय शाह का पोर्टफोलियाे बदल दिया गया है. पिछले दिनों वे विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पार्टी की थी.
अब वन विभाग नागर सिंह चौहान को दिया है. वे अनुसूचित जाति कल्याण का काम भी देखेंगे. तुलसीराम सिलावट और प्रद्युम्न सिंह तोमर को फिर वही विभाग मिले हैं, जो शिवराज सरकार में उनके पास थे. गोविंद सिंह राजपूत को भी उनका पुराना विभाग यानी खाद्य नागरिक आपूर्ति दिया गया है.
ये भी पढ़िए: मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभागों का हो गया बंटवारा? लिस्ट आई सामने
राकेश सिंह को PWD की जिम्मेदारी
प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम और विकास तेजी से चल रहा है, केंद्र सरकार की कई परियोजनाएं चल रही हैं. संकल्प पत्र में भी अधोसंरचना विकास पर जोर दिया है. इसे गति देने का काम पहली बार विधायक बने राकेश सिंह को दिया गया है. उन्हें लोक निर्माण विभाग का दायित्व दिया गया है. इंदर सिंह परमार को स्कूल शिक्षा के बाद अब उच्च शिक्षा, आयुष और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में काम दिया गया है. शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा का दायित्व डा.मोहन यादव के पास था और उनके रहते ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में था.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव अचानक फिर पहुंचे दिल्ली, क्या विभागों के बंटवारे की दूर होगी अड़चन?
मोहन के पूर्ववर्ती शिवराज ने बांटे थे जनसंपर्क और गृह
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन के साथ ही जनसंपर्क विभाग और कानून-व्यवस्था को देखते हुए गृह विभाग और जेल भी अपने पास ही रखे हैं. दरअसल, सरकार का फोकस कानून व्यवस्था के साथ-साथ औद्योगिक विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर बनाने पर है, इसलिए सीएम ने गृह और उद्योग विभाग उन्होंने अपने पास रखे हैं. वहीं जनसंपर्क विभाग भी इस बार उन्होंने अपने पास रखा है. इससे पहले शिवराज सरकार में जनसंपर्क मंत्री और गृह विभाग दूसरे मंत्रियों को सौंपा गया था.
ये भी पढ़िए: मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को मिले विभाग, कैलाश-प्रहलाद और राकेश को क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट
जानिए किसे कौन सा विभाग मिला, ये है पूरी लिस्ट
- जगदीश देवड़ा – वित्त, वाणिज्य कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी
- राजेन्द्र शुक्ल – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा
- कुंवर विजय शाह – जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी- राहत एवं पुनर्वास
- कैलाश विजयवर्गीय – नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य
- प्रहलाद सिंह पटेल – पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम
- राकेश सिंह – लोक निर्माण विभाग
- करण सिंह वर्मा – राजस्व
- उदय प्रताप सिंह – परिवहन और स्कूल शिक्षा
- संपतिया उइके – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
- तुलसी सिलावट – जल संसाधन
- एदल सिंह कंषाना – किसान कल्याण एवं कृषि विकास
- निर्मला भूरिया – महिला एवं बाल विकास
- गोविंद सिंह राजपूत – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
- विश्वास सारंग – खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता
- नारायण सिंह कुशवाह – सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
- नागर सिंह चौहान – वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
- प्रद्युम्न सिंह तोमर – ऊर्जा
- राकेश शुक्ला – नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
- चेतन काश्यप – सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम
- इंदर सिंह परमार – उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- कृष्णा गौर – पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण
- धर्मेंद्र लोधी – संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास
- दिलीप जायसवाल – कुटीर एवं ग्रामोद्योग
- गौतम टेटवाल – तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
- लखन पटेल – पशुपालन एवं डेयरी
- नारायण सिंह पंवार – मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग
राज्य मंत्री
- नरेंद्र शिवाजी पटेल – लोक स्वास्थ्य एवं परिवाण कल्याण
- प्रतिमा बागरी – नगरीय विकास एवं आवास
- दिलीप अहिरवार – वन एवं पर्यावरण
- राधा सिंह – पंचायत एवं ग्रामीण विकास