कमलनाथ बोले, ‘सीएम शिवराज को उनके गढ़ में देंगे चुनौती, बुधनी में उनके खिलाफ खड़ा करेंगे बड़ा नेता’

नवेद जाफरी

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के सीहोर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रोड शो हुआ. शनिवार को कमलनाथ सुबह 10 बजे सीहोर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर पहले प्राचीन गणेश मंदिर के दर्शन किए और फिर रोड शो निकाला. जनसभा को संबोधित करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात करते […]

ADVERTISEMENT

sehore news mp news Kamal Nath CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath Road Show
sehore news mp news Kamal Nath CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath Road Show
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के सीहोर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रोड शो हुआ. शनिवार को कमलनाथ सुबह 10 बजे सीहोर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर पहले प्राचीन गणेश मंदिर के दर्शन किए और फिर रोड शो निकाला. जनसभा को संबोधित करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके ही गढ़ में घेरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मंथन चल रहा है’. कमलनाथ ने कहा कि ‘हम इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनकी परंपरागत सीट बुधनी पर कड़ी चुनौती देने वाले बड़े नेता को उनके सामने खड़ा करेंगे’.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  हैलीकॉप्टर से सीहोर जिले के ग्राम अलहादा खेड़ी में पहुंचें थे. यहां से रोड शो करते हुए टाउन हॉल पहुंचे और यहां पर एक जनसभा को संबोधित भी किया. इसके बाद कमलनाथ ने मंडलम और सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए. जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस बार कड़ी टक्कर देने की बात कही.

क्या बोले कमलनाथ?
कमलनाथ ने कहा कि ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस बार बुधनी सीट पर कांग्रेस की तरफ से कड़ी चुनौती मिलेगी. हम उनके सामने कांग्रेस पार्टी का बड़ा नेता खड़ा करेंगे. ऐसा नेता खड़ा करेंगे जो सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को एक्सपोज करेगा और इनके खिलाफ मजबूती से लड़ सकेगा’. कमलनाथ ने कहा कि ‘बीजेपी ने आज किसान, व्यापारी,निवेश सभी का सत्यानाश किया है. शिवराज सिंह चौहान को विकास यात्रा नहीं बल्कि हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए. जहां उनको बताना चाहिए कि इतने सालों तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने क्या किया? पूरा मध्यप्रदेश इस समय भ्रष्टाचार प्रदेश बन गया है’.

यह भी पढ़ें...

Exclusive: ‘सिंधिया के ‘अनैतिक’ कामों को कमलनाथ ने बहुत बर्दाश्त किया’, डॉ. गोविंद सिंह ने लगाए कई गंभीर आरोप

पिछले चुनाव में खड़े हुए थे पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, हारे थे
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बुधनी सीट पर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव खड़े हुए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ उस समय काफी निगेटिव माहौल था. इसके बावजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से कुल 1 लाख 23 हजार 492 वोट हासिल करने में सफल रहे थे तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव को सिर्फ 64 हजार 493 वोट ही मिले थे. अरुण यादव ये चुनाव हार गए थे. अब कमलनाथ कह रहे हैं कि वे बुधनी से कांग्रेस का कोई बड़ा और दमदार नेता सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने खड़ा करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp