MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से फिलहाल राहत, 15 सितंबर के बाद फिर से बरसेगा आसमान!
मध्य प्रदेश में 13 सितंबर को बारिश का कोई अलर्ट नहीं है और मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर के बाद फिर से तेज बारिश की संभावना बन रही है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला सा है. जहां अगस्त के आखिरी दो हफ्तों में पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हुई थी, वहीं अब बीते कुछ दिनों से आसमान साफ है, धूप तेज़ है और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.
13 सितंबर, शनिवार का हाल
IMD ने शनिवार, 13 सितंबर के लिए मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश या आंधी-तूफान का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. यानी आज प्रदेश के लोगों को तेज़ बारिश से राहत मिलेगी.
तो क्या मानसून चला गया?
नहीं, मानसून अभी भी राज्य के ऊपर एक्टिव है लेकिन कमजोर पड़ चुका है.
यह भी पढ़ें...
- मानसून से जुड़ी ट्रफ लाइन अब एमपी से बाहर जा चुकी है.
- बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भी अब कमजोर हो रहा है.
- एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जरूर एक्टिव है लेकिन वह अकेले ज्यादा असर नहीं दिखा पा रहा है.
इन्हीं वजहों से फिलहाल मध्य प्रदेश में वैसी जोरदार बारिश नहीं हो रही है जैसी 16 से 31 अगस्त के बीच देखने को मिली थी.
भोपाल में क्या हाल है?
राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से मौसम एकदम साफ है. न बादल, न बारिश- सिर्फ तेज धूप और उमस. लोगों को गर्मी से खासा परेशान होना पड़ रहा है.
आगे क्या रहेगा?
IMD का मानना है कि 15 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, मतलब साफ आसमान, धूप और हल्की उमस. लेकिन 15 सितंबर के बाद से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जो नवरात्र के खत्म होने तक जारी रहेगा.
दशहरे पर भी बारिश की संभावना!
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है. ऐसे में रावण दहन जैसे कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है. आज (13 सितंबर) मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. 15 सितंबर के बाद से बारिश फिर जोर पकड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: बाल- बाल बचें सीएम मोहन यादव, MP के मंदसौर में हॉट एयर बैलून में लगी आग, जानें कैसे हुआ ये हादसा