MP में हिंसा, गोलीबारी, पथराव और मारपीट के बावजूद बंपर वोटिंग, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे अधिक 82 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिले में डाले गए हैं, वहीं सबसे कम आलीराजपुर जिले में 56.24% वोट पड़े है.
ADVERTISEMENT
MP Top Ten News: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे अधिक 82 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिले में डाले गए हैं, वहीं सबसे कम आलीराजपुर जिले में 56.24% वोट पड़े है. मतदान के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हिंसा, पथराव, गोलीबारी और मारपीट की खबरें आती रहीं. सबसे बड़ा घटनाक्रम छतरपुर की राजनगर सीट में सामने आया, जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई. इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके 20 साथियों पर केस दर्ज किया गया है. जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी को गोली मारने की खबर सामने आई है.
भोपाल में मतदान केंद्र हिंद कॉन्वेंट स्कूल में विवाद का एक वीडियो सामने आया, जहां पर मंत्री विश्वास सारंग ने युवक पर हाथ उठा दिया. इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई. वीडियो में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. उज्जैन और खरगोन में हार्ट अटैक से एक-एक वोटर की मौत हो गई. रायसेन के सिलवानी में पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक की जान चली गई. इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया. मुरैना जिले में केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर के क्षेत्र दिमनी के मतदान केंद्र पर दो बार फायरिंग हुई.
MP Tak पर पढ़िए आज की 10 बड़ी खबरें
1- छतरपुर की राजनगर सीट के बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों पर हो गया मुकदमा.
ADVERTISEMENT
VD शर्मा के खास BJP प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर हत्या का मामला दर्ज! क्या है सीट के मौजूदा हालात?
2- इंदौर की दो विधानसभा सीटों पर बवाल हो गया, विधायक मालिनी गौड़ के बेटे पर मारपीट करने के आरोप लगे.
वोटिंग के बीच इंदौर में जमकर बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, लाठियां भांजकर खदेड़ा
3- मुरैना की हाई प्रोफाइल सीट दिमनी में दो बार फायरिंग हुई, मोर्चा बीएसएफ को संभालना पड़ा. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
MP: मुरैना में जमकर बवाल, BSF ने संभाला मोर्चा; पोलिंग बूथ पर हंगामा कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ा
4- निवाड़ी में भी कुछ मतदान केंद्रों पर जमकर बवाल देखने काे मिला, जहां पर लोग पुलिस से भिड़ गए और लाठी-डंडे तक चल गए.
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: वोटिंग के दौरान फिर हुआ बवाल, पुलिस से भिड़ गए लोग, चले लाठी-डंडे
5- भिंड से भाजपा प्रत्याशी पर गांव के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसे बचाने के लिए प्रत्याशी के गनर को फायरिंग करनी पड़ी, फिर वह चोटिल हो गए हैं.
MP Election 2023: भिंड में भाजपा प्रत्याशी के गनर ने की फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ
6- हरदा के धनगांव में मतदान केंद्र के बाहर 4 लोगों को करंट लग गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गए.
MP में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच बड़ा हादसा, एक की मौत कई घायल; मचा हड़कंप
7- ग्वालियर चंबल के बाद अब जबलपुर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर को गोली लगने का मामला सामने आया है.
MP Election 2023: अब जबलपुर में बवाल, शहर पूर्व से BJP प्रत्याशी अंचल सोनकर को मारी गोली
8- मध्य प्रदेश के दिमनी में सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिला, वहां पर दो बार गोलियां चलीं. लेकिन केंद्रीय मंत्री तोमर ग्वालियर में दोस्तों के साथ चाय पीते नजर आए.
दिमनी में मचता रहा बवाल और केंद्रीय मंत्री तोमर ग्वालियर में दोस्तों संग लेते रहे चाय की चुस्कियां
9- छतरपुर में जमकर बवाल हुआ, राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की गाड़ी के कुचलने से मौत हो गई, जिस पर जमकर बवाल.
कांग्रेस का गंभीर आरोप- छतरपुर के कांग्रेस विधायक नातीराजा की हत्या का किया गया प्रयास
10- वोटिंग के आखिरी पलों में महाकौशल के जबलपुर शहर में बड़ी खबर सामने आई है, यहां बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर को गोली मारी गई है.
वोटिंग के आखिरी पलों में जबलपुर में बवाल, शहर पूर्व से BJP प्रत्याशी अंचल सोनकर को मारी गोली
———–
ADVERTISEMENT