MP Board Exam 2025: MP बोर्ड की कक्षा 12वीं के एग्जाम शुरू, 7 लाख से ज्यादा छात्र दे रहे हैं परीक्षा
MP Board Exam 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज आज से कर दिया है, जो 25 मार्च तक चलेंगी. पहले पेपर के रूप में हिंदी का प्रश्न पत्र जारी किया गया है. इस वर्ष 7,06,475 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं, जिससे यह आयोजन अत्यंत व्यापक हो गया है.
ADVERTISEMENT

MP Board Exam 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज आज से कर दिया है, जो 25 मार्च तक चलेंगी. पहले पेपर के रूप में हिंदी का प्रश्न पत्र जारी किया गया है. इस वर्ष 7,06,475 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं.
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सभी छात्रों को सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक परीक्षा देनी है. छात्र 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचे और सुबह 8:45 बजे केंद्र का गेट बंद कर दिए गए. 8:55 बजे प्रश्न पत्र वितरित किए गए.
नकल रोकने के खास इंतजाम
इस साल प्रदेश में कुल 3,887 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. नकल रोधी कदमों के तहत 11 जिलों में 222 संवेदनशील और 340 अति-संवेदनशील केंद्र चुनिंदा किए गए हैं. जिनमें ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और मुरैना के केंद्र शामिल हैं. कुल 562 केंद्र संवेदनशील या अति-संवेदनशील मान्य हैं.
यह भी पढ़ें...
यदि कोई छात्र परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचता है, तो केंद्राध्यक्ष उचित कारण पूछने के पश्चात उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. हालांकि, सुबह 8:40 के बाद पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मासिमं की फ्लाइंग स्क्वॉयड
परीक्षा के दौरान माशिमं की उड़नदस्ता टीमों के साथ-साथ संयुक्त संचालक (जेडी) और डीईओ की टीमें भी निरीक्षण करेंगी. नकल सामग्री के साथ पकड़े जाने पर परीक्षा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त, शिक्षक और केंद्राध्यक्षों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं है, वरना जुर्माना लगाया जाएगा. सरकारी स्कूलों के केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है.
इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सप्लीमेंट्री कॉपी की व्यवस्था समाप्त कर दी है, जिसका अर्थ है कि छात्रों को केवल 32 पृष्ठों वाली मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही प्रश्न हल करने होंगे.