MP Election: चुनाव से पहले बसपा ने भोपाल में दिखाई ताकत, गवर्नर हाउस का किया घेराव
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भोपाल में शक्ति प्रदर्शन किया है. हजारों की संख्या में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) के नेतृत्व में राजभवन (Governor House) घेरने के लिए कूच कर दिया है, हालांकि उन्हें राजभवन से काफी पहले […]
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भोपाल में शक्ति प्रदर्शन किया है. हजारों की संख्या में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) के नेतृत्व में राजभवन (Governor House) घेरने के लिए कूच कर दिया है, हालांकि उन्हें राजभवन से काफी पहले पुलिस ने रोक दिया है. आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे भी हैं.
बीएसपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने राजभवन की बैरिकेडिंग लगाई थी. बीएसपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले की भी व्यवस्था की. हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को न्यू मार्केट के पहले ही रोक दिया. एडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बसपा कार्यकर्ता लौटे.
आदिवासी दिवस के दिन मंगलवार को बीएसपी के राज्यसभा सांसद राम गौतम और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल भी प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके साथ ही दमोह की फायरब्रांड विधायक रमाबाई भी यहां पहुंचीं. मप्र में आदिवासी और दलितों पर लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर बीएसपी ने जोरदार प्रदर्शन किया. बीएसपी कार्यकर्ता सेकेंड स्टॉप अंबेडकर पार्क से राजभवन के लिए निकले.
भीम आर्मी जैसे छोटे-मोटे लोगों को हम नहीं जानते: आकाश आनंद
मायावती के भतीजे और बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पैदल मार्च था, जिसमें हम गवर्नर साहब को ज्ञापन देकर कहा है कि बीजेपी की सरकार में जो अत्याचार हो रहे हैं और ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन होना चाहिए. विरोधी कहते हैं कि आप भाजपा की बी टीम हैं. जिनको जो प्रोपोगंडा फैलाना है, वो तो फैलाएंगे, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है. बता दें कि भोपाल में Mayawati के भतीजे आकाश आनंद ने जोरदार भाषण दिया है.
ADVERTISEMENT
आकाश आनंद ने कहा कि भीम आर्मी और चंद्रशेखर आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं भीम आर्मी जैसे लोगों को नहीं जानता हूं. ऐसे छोटे-मोटे लोगों को हम नहीं जानते हैं, हमारे लोग ही इतने हैं कि हम
बीजेपी और कांग्रेस दोनों कर रही हैं दलितों का शाेषण: बीएसपी सांसद
बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि एमपी में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां दलित आदिवासियों का शोषण कर रही हैं. इनको सिर्फ आदिवासी और दलित का वोट चाहिए. जिस तरह से सीधी में पेशाब कांड हुआ यह देश को बता रहा है कि सत्ता अहंकार इनके सर चढ़ गया है. बहुजन समाज के लोग और प्रदेश की जनता मध्य प्रदेश में बसपा की सरकार बनाएगी. ओबीसी की 52 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी उन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आईं है तभी से यहां जंगल राज है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT