MP Election 2023: कैसा होगा BJP का आज जारी होने वाला घोषणा पत्र? किस वर्ग का रखा जाएगा ध्यान? जानें सब कुछ!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. बीजेपी का ये ‘संकल्प-पत्र’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में जारी होगा.
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. बीजेपी का ये ‘संकल्प-पत्र’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में जारी होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संकल्प-पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया शनिवार को दोपहर 12.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में ‘संकल्प-पत्र’ का विमोचन करेंगे.
बीजेपी अपने इस ‘संकल्प-पत्र’के जरिए कांग्रेस के घोषणापत्र का जवाब भी देगी. इसमें महिला, युवा, बुजुर्ग ,किसान आदिवासियों पर खास फोकस देखा जा सकता है. इसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद-बीज जैसे तमाम मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं. इस संकल्प पत्र में बीजेपी महिलाओं स्वरोजगार और लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है. युवाओं के रोजगार और किसानों को मुफ्त बिजली पानी जैसी सहुलियतों को लेकर कई बड़े ऐलान करेगी.
साथ ही कांग्रेस और कमलनाथ के 10 वचनों की काट के आधार पर 450 में मुफ्त गैस सिलेंडर। 3000 हज़ार रूपया महीना और 100 युनिट बिजली का वादा किया जा सकता है। भोपाल में बीजेपी घोषणा पत्र की लॉंचिग को भव्य रूप देने में जुट गई है.
बीजेपी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में है उतारा
मध्य प्रदेश में इस बार के चुनाव में बीजेपी अपने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ मैदान में है. इसके अलावा कुछ सीटों पर अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी और मायावती की अगुवाई वाली बसपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो मध्य प्रदेश मे कांग्रेस और बीजेपी बीच ही सीधी टक्कर देखी जा रही है. वहीं कांग्रेस चुनाव से काफी दिन पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है, इस बीच बीजेपी महज वोटिंग 6 दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस घोषणा पत्र के जरिए बीजेपी सीधा वोटर को लुभाने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की इन 6 वीआईपी सीटों पर रोचक होगा चुनाव, विस्तार से जानें यहां कौन हार रहा है?