MP Weather: बर्फीली हवाओं की चपेट में मध्य प्रदेश, सिवनी-खजुराहो में शीतलहर का अलर्ट
सिवनी और खजुराहो (छतरपुर) में शीत लहर का प्रभाव रहा. खंडवा और खरगौन में कोल्ड डे रहा. मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. गुरुवार को भी प्रदेश में कोहरा (Fog) और सर्द हवाओं (Cold Waves) का पहरा रहा और कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरते नजर आए. प्रदेश में 1.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. सिवनी और खजुराहो (छतरपुर) में शीत लहर का प्रभाव रहा. खंडवा और खरगौन में कोल्ड डे रहा. मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई जगहों पर शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
शहडोल के कल्याणपुर में पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों के दौरान कल्याणपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और ये सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं छतरपुर के बिजावर में 2.5, पचमढ़ी में 3, शिवपुरी के पिपरसमा में 3.1, अशोकनगर के आंवरी में 3.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान रहा.
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सिवनी (Seoni) और छतरपुर (chhatarpur) जिलों में शीतलहर की चलने की चेतावनी जारी की है, वहीं खंडवा (Khandwa) और खरगोन (Khargone) जिलों में कोल्ड-डे (Cold Day) रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कोहरे से हल्की राहत मिलने के आसार हैं. चंबल संभाग, शिवपुरी, ग्वालियर, निवाड़ी, छतरपुर और दतिया जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने का अनुमान है.
बुधवार को छतरपुर के बिजावर में पारा 0.7 डिग्री पहुंच गया था. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है. आने वाले 5 दिनों में मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं, तब तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कड़ाके की सर्दी की वजह से कई जगहों पर पाला पड़ने का अनुमान है. इससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं से कांप रहे लोग, बिजावर में माइनस के करीब पहुंचा पारा