MPBSE Supplementary Exam 2024: जिनके कम आए हैं नंबर, उनके लिए सुनहरा मौका, भरना होगा सप्लीमेंट्री फार्म

एमपी तक

MPBSE Supplementary Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख जारी कर दी है. सप्लीमेंट्री फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सप्लीमेंट्री एग्जाम से जुड़ी हर जरूरी बात जानें यहां.

ADVERTISEMENT

MPBSE Supplementary Exam 2024
MPBSE Supplementary Exam 2024
social share
google news

MPBSE Supplementary Exam 2024: एमपी बोर्ड (MP Board) की परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख जारी कर दी है. सप्लीमेंट्री फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 20 मई से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. सप्लीमेंट्री एग्जाम से जुड़ी हर जरूरी बात जानें यहां.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो छात्र एक विषय में, या दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका दिया गया है. दरअसल, छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. जिनके हर सबजेक्ट में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: MP Board 10th Result: बोर्ड परीक्षा में अगर फेल हो गए हैं तो घबराएं नहीं, ऐसे मिलेगी आपको सफलता

कब शुरू होगी परीक्षा

12वीं क्लास की पूरक परीक्षा (supplementary examination) 8 जून से शुरू होगी. वहीं 10वीं क्लास की पूरक परीक्षा 10 जून से होगी. पूरक परीक्षाओं के रिजल्ट जुलाई 2024 में जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 जून से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें...

ऐसे करें आवेदन....

  • छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  MPBSE.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का काउंटर-बेस्ड फॉर्म दिखेगा, उस पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • एमपी बोर्ड 10वीं पूरक आवेदन पत्र 2024 के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • सबमिट विकल्प पर क्लिक करने के बाद अंतिम भुगतान करना होगा.
  • सभी प्रकियाएं पूरी होने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं पूरक आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर ले लें. 

इतने छात्रों की आई सप्लीमेंट्री

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 24 अप्रैल को 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 20 हजार छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है. साल 2023-24 में 10वीं क्लास का रिजल्ट 58.10 प्रतिशत रहा तो 12वीं का रिजल्ट 64.49 फीसदी रहा है. 

ये भी पढ़ें: CBSE Board 10th 12th Result 2024: इस दिन जारी हो सकता है CBSE बोर्ड का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

    follow on google news
    follow on whatsapp