मध्यप्रदेश के इस्तीफा देने वाले सांसदों को दिल्ली में खाली करना होगा बंगला, मिल गया बड़ा नोटिस

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Reeti Pathak, Rakesh Singh Prahlad Patel, BJP MP, MP BJP, MP Election 2023, Lok Sabha Housing Committee, notice to resigning MPs, who will become the CM of Madhya Pradesh
Reeti Pathak, Rakesh Singh Prahlad Patel, BJP MP, MP BJP, MP Election 2023, Lok Sabha Housing Committee, notice to resigning MPs, who will become the CM of Madhya Pradesh
social share
google news

Lok Sabha Housing Committee notice to resigning MPs: मध्यप्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम बीते तीन दिन में तेजी से बदले हैं. एक तरफ मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को चुनने को लेकर बीजेपी के अंदर भारी हलचल मची हुई है और इस बीच जिन सांसदों से बीजेपी ने इस्तीफें कराए हैं, अब उनको दिल्ली में स्थित सरकारी बंगलों को भी खाली करने के नोटिस मिल गए हैं. इस्तीफा देने के 24 घंटे में ही इन सांसदों को लोकसभा की आवास समिति द्वारा बंगला खाली करने के नोटिस मिल गए हैं.

बीजेपी मध्यप्रदेश के सात सांसद सामान्य पूल का हिस्सा हैं. इन सात सांसदों को बीजेपी ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतारा था. इनके नाम हैं रीती पाठक, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल. इनमें से फग्गन सिंह कुलस्ते और गणेश सिंह अपने चुनाव हार चुके हैं, तो वहीं रीती पाठक, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल से बीजेपी ने एक दिन पहले ही इस्तीफे ले लिए थे.

इस तरह से इन पांच सांसदों को दिल्ली छोड़कर वापस मध्यप्रदेश जाना होगा. ऐसे में इनको आबंटित किए गए सरकारी बंगले भी खाली करने होंगे. फर्क सिर्फ इतना है कि लोकसभा की आवास समिति ने फिलहाल रीती पाठक, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, को बंगला खाली करने के नोटिस दिए हैं.

शेष तीन सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते ये मंत्री थे तो इसलिए इनको बंगले शहरी विकास मंत्रालय के माध्यम से आबंटित थे. लेकिन जल्द ही मंत्रालय से इनको भी नोटिस मिलेगा और इनको भी अपने बंगले खाली करने होंगे. वहीं सांसद गणेश सिंह के मामले में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ेंMP का मुख्यमंत्री तय करने BJP आज नियुक्त करेगी ऑब्जर्वर, सभी विधायकों को भोपाल बुलाया

30 दिन में खाली करने होंगे दिल्ली में बंगले

लोकसभा की आवास समिति द्वारा दिए गए नोटिस में बताया गया है कि इस्तीफा देने वाले सांसदों को अगले 30 दिन में बंगले खाली करने होंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार पार्टी ये संदेश देना चाहती है कि नियम-कानून सिर्फ विपक्षी सांसदों के लिए नहीं है बल्कि नियम-कानून बीजेपी के सांसदों पर भी मुस्तैदी से लागू होते हैं. इसलिए नजीर पेश करने इस्तीफा देने के 24 घंटे में ही इन सांसदों को बंगले खाली करने के नोटिस भी मिल गए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कौन बनेगा CM, दिल्ली से आई ये बड़ी खबर? भोपाल में बढ़ी सियासी हलचल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT