मंडला: सेक्स स्कैंडल का सनसनीखेज खुलासा, 2 महिलाओं समेत 6 पर दर्ज हुआ मुकदमा

सैयद जावेद अली

MP News: मंडला में युवक को सेक्स स्कैंडल में फंसाकर ब्लैक मेल करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 तथाकथित पत्रकारों सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिन 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुए है जिसमें 2 […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MP News: मंडला में युवक को सेक्स स्कैंडल में फंसाकर ब्लैक मेल करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 तथाकथित पत्रकारों सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिन 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुए है जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने 1 महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि 3 लोगों की तलाश जारी है.

महिला थाना मंडला में सतना निवासी हिन्दू युवती की शिकायत पर दानिश अहमद के खिलाफ 5 जुलाई को धारा 376, एससी एसटी एक्ट और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में युवती का कहना था कि दानिश अहमद ने इंस्टाग्राम के जरिये उससे दोस्ती की और फिर उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. इस आधार पर दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इसके बाद चौंका देने वाला खुलासा हुआ.

जानें क्या है पूरा मामला
युवती के आरोप के मुताबिक दानिश नामक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे दोस्ती की और फिर उसके साथ संबंध बनाए. युवती ने दानिश पर धर्म परिवर्तन जैसे आरोप भी लगाए. उसने आरोप लगाया कि संबंध बनाने के बाद जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो दानिश ने उसे ब्लॉक कर दिया, जिससे बातचीत होना बंद हो गई. युवती ने मई के महीने में पुलिस में इसके सम्बन्ध में एक आवेदन दिया था, जिसके बाद दानिश ने उससे शादी के लिए अक्टूबर तक का समय मांगा था. युवती ने इसके बाद आरोप लगाया कि दानिश ने अपने दोस्त से धमकी दिलाई और शादी न करने की बात कहलाई. इसके बाद युवती की शिकायत पर दानिश के विरुद्ध 5 जुलाई को मामला दर्ज किया गया और 9 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें...

नया मोड़ आया सामने
इस पूरे मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब आरोपी दानिश के पिता ने पुलिस में आवेदन दिया कि उके बेटे को सेक्स स्कैंडल में साजिश के तहत फंसाया गया. उसके वीडियो भी बना लिए और उसने बाद उससे पैसे की मांग कर ब्लैक मेल करने की धमकी देने लगे. उससे कुछ पैसे भी ऐंठ लिए और फिर 20 लाख की मांग करने लगे. इस आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

महिला समेत 6 लोगों पर मुकदमा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि मंडला पुलिस के द्वारा 384, 386, 388, 120 (बी) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें आवेदक सिद्दीक अहमद का कहना था कि उनके बेटे को फंसाने के चक्कर में स्कैंडल में फंसाने के लिए उन लोगों से राशि की मांग की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. इसी के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसमें अग्रिम कार्यवाही अभी जारी है. आरोपियों में रोहित चंद्रावल, अशफाक खान, सज्जाद अली, दीप्ति कौर, अजगर कुरेशी और साजरुन उर्फ़ रौनक खान शामिल है. इसमें 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, बाकी 3 लोगों की तलाश जारी है, जल्द उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भोपाल में परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, बच्चों को दी सल्फास की गोलियां, फिर दंपत्ति ने लगाई फांसी

    follow on google news
    follow on whatsapp