चुनावी साल में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी, जानें क्या- क्या मिलेगा फायदा

एमपी तक

MP NEWS:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार रूठों को मनाने में लगी हुई है. इसी को देखते हुये सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल सीधी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने कहा “मध्य प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपये मानदेय दिया जाएगा, […]

ADVERTISEMENT

MP Election ladli bahna yojna rakshabandhan 27 Agust cm shivraj announce another gift for her sisters ladli behna yojana MP News mp News live mp breaking News mp News today mp News in hindi mp News today in hindi mp News bhopal mp News live hindi Rewa
MP Election ladli bahna yojna rakshabandhan 27 Agust cm shivraj announce another gift for her sisters ladli behna yojana MP News mp News live mp breaking News mp News today mp News in hindi mp News today in hindi mp News bhopal mp News live hindi Rewa
social share
google news

MP NEWS:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार रूठों को मनाने में लगी हुई है. इसी को देखते हुये सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल सीधी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने कहा “मध्य प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपये मानदेय दिया जाएगा, इसके साथ ही सहायिकाओं को 6500 रुपये महीने दिये जाएंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के साथ ही जिले के लिए 176 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय में जनदर्शन यात्रा निकाली और लाड़ली बहना सम्मेलन को भी संबोधित किया. 

सहायिकाओं के मानदेय को बढ़ाकर 6500 प्रति महीने किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनोें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने मानदेय के रूप में 7250 का लाभ दिया जाएगा, जबकि सहायिकाओं के मानदेय को बढ़ाकर 6500 प्रति महीने किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्हें लाड़ली बहना योजना का भी लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय पहले ही बड़ चुका

इससे पहले जून महीने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए बड़ी घोषणा की थी. जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में ₹3000 जबकि सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपए की वृद्धि की गई थी. देश को 1 जुलाई से प्रभावी किया गया था यानी अगस्त में उन्हें बढ़े हुए मानदेय का लाभ उपलब्ध कराया गया है.

कमलनाथ पर साधा निशाना

शिवराज ने कहा कि मैं नेता नहीं, भाई बोल रहा हूं. हमारी सरकार अहंकार से चूर होने के लिए नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर राजा साहब नहीं बनना है. अभी लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये मिल रहे हैं. अक्टूबर से 1250 रुपये खाते में आएंगे और जल्द ही इसे तीन हजार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojna: इतने लाख बढ़ गईं MP में लाडली बहनें, 10 तारीख को इन्हें भी मिलेंगे ₹1000

follow on google news
follow on whatsapp