Travel: ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर बसी हैं MP की ये 4 खूबसूरत जगहें, मानसून में मिलता है स्वर्गिक सुकून

न्यूज तक

Best tourist Places In MP: मध्य प्रदेश में प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है. मानसून के दिनों में तो बारिश एमपी की कुदरती खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. आज हम आपको मध्य प्रदेश की 4 बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश में प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है.

point

आज हम आपको मध्य प्रदेश की 4 खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे.

Best tourist Places In MP: मध्य प्रदेश में प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है. मानसून के दिनों में तो बारिश एमपी की कुदरती खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. चारों तरफ हरे-भरे नजारे दिखाई देते हैं. वैसे तो आमतौर पर लोग हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशन की सैर करना पसंद करते हैं, लेकिन बारिश में यहां लैंड स्लाइड भी काफी होता है. ऐसे में आप किसी सुकून भरी खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको मध्य प्रदेश की 4 बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

अमरकंटक (Amarkantak)

मैकाल पहाड़ियों पर बसा हुआ अमरकंटक बेहद सुंदर है. वैसे तो अमरकंटकर आध्यात्मिक नगरी है, इसे तीर्थराज कहा जाता है. लेकिन यहां की प्राकृतिक खूबसूरती टूरिस्ट्स को खूब लुभा रही है. यहां घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और कई खूबसूरत झरने हैं, जो निश्चित तौर पर आपका दिल लूट लेंगे. 

अमरकंटक की बेस्ट जगह- कपिल धारा झरना, दुग्ध धारा झरना, नर्मदा उद्गम, श्री यंत्र मंदिर, माई की बगिया.

यह भी पढ़ें...

पचमढ़ी (Pachmarhi)

मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी बेहद सुंदर है. ये समुद्रतल से 1067 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. विंध्याचल की वादियों के बीच बसा पचमढ़ी मानसून के दिनों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. पचमढ़ी में पहाड़ और झरने और गुफाएं देकने के अलावा आप कई एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं. 

पचमढ़ी की बेस्ट जगह- सतपुड़ा नेशनल पार्क, धूपगढ़, चौरागढ़, हांडी खोह, प्रियदर्शनी पॉइंट, महादेव हिल्स, रजत प्रपात फॉल्स, बी फॉल्स, डी फॉल्स, पांडव गुफाएं.

ये भी पढ़ें: Travel: केरल जैसी खूबसूरत है 2000 फीट की ऊंचाई पर बसी ये नगरी, मानसून में घूमेंगे तो यादगार बन जाएगी यात्रा

मांडू (Mandu)

धार जिले में स्थित मांडू अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है. ये समु्द्रतल से 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, यही वजह है कि ये हिल स्टेशन की तरह लगता है. मांडू  में चारों तरफ हरे-भरे पहाड़, कल-कल बहते झरने दिखाई देते हैं. यहां कई महल और खूबसूरत किले हैं, जो आपकी यात्रा यादगार बना देंगे. 

मांडू की बेस्ट जगह- मांडू में  रूपमती महल, जहाज महल, हिंडोला महल, अशरफी महल, बाज बहादुर पैलेस,  दरवाजे, होशंग शाह का मकबरा, नीलकंठ महल और जामी मस्जिद जरूर देखें.

इंदौर (Indore) 

इंदौर के पास में विंध्याचल पर्वतमाला है, यही वजह है कि इंदौर के आस पास की कई जगहें हिल स्टेशन की तरह लगती है. इंदौर के करीब स्थित जामगेट मानसून में घूमने के लिए परफेक्ट है, यहां से खूबसूरत पहाड़ियां दिखाई देती हैं. इसके अलावा इंदौर का पातालपानी भी मानसून में जरूर देखना चाहिए. यहां वॉटरफॉल देखने के साथ ही हेरिटेज ट्रेन का सफर जरूर करें. ये जर्नी हमेशा के लिए यादगार रहेगी.

इंदौर की बेस्ट जगह: पातालपानी, लोटस गुलावट वैली, जामगेट, राजवाड़ा देखें. इसके अलावा छप्पन और सर्राफा बाजार में खाने का मजा लेना न भूलें. 

ये भी पढ़ें: Travel: ओरछा से इतनी दूरी पर दुनिया की सबसे अनूठी और खूबसूरत जगह, हजारों साल पुराना रहस्यों से भरा है इतिहास

    follow on google news
    follow on whatsapp