मंडला में ट्रक ड्राइवरों ने RTO कर्मचारियों पर लगाए अवैध वसूली के आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप!

न्यूज तक

Mp Viral Video: मध्य प्रदेश के मंडला में एक चेकप्वाइंट पर ट्रक ड्राइवर और आरटीओ कर्मचारियों के बीच झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अवैध वसूली को लेकर बहस और मारपीट होती दिख रही है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
social share
google news

Mp Viral Video: मध्य प्रदेश से एक वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें एक सड़क पर ट्रक ड्राइवरों और RTO में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच बहसबाजी होती हुई दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में  कुछ लोगों की चप्पलों से पिटाई हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वे परिवहन विभाग के कर्मचारी हैं और इनकी पिटाई कर रहा व्यक्ति ड्राइवर है. 

दरअसल, ये घटना राज्य के मंडला जिले के पांडूतला चेक पॉइंट के पास की बताई जा रही है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है. इसी वजह से ये बवाल शुरू हुआ था.

अवैध वसूली के लगे आराेप

जानकारी के अनुसार, ड्राइवरों का आरोप है कि चेक पॉइंट पर RTO के कर्मचारी ट्रक चालकों से अवैध पैसे मांग रहे थे. इस दौरान जब एक ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उससे मारपीट की गई और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें...

इस बीच एक ड्राइवर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ड्राइवर लगातार यह कहता दिखाई दे रहा है कि उसे पीटा गया और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया. वहीं आसपास मौजूद दूसरे ट्रक चालक भी परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर वसूली के आरोप लगा रहे हैं.

RTO ने घटनाक्रम पर क्या कहा?

वहीं, जब इस मामले को लेकर एमपी तक ने मंडला के RTO से बात की तो उन्होंने बताया कि वे उस समय ऑफिस में मौजूद नहीं थे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चेक पॉइंट पर तैनात कर्मचारियों की जिम्मेदारी सीधे उनके अधीन नहीं है, बल्कि ये ग्वालियर कार्यालय से नियंत्रित होते हैं.

SSP ने क्या बताया?

एएसपी शिव कुमार वर्मा ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना दो-तीन दिन पुरानी है. इस दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर ट्रक खड़ा कर रास्ता रोकने की कोशिश की थी. पुलिस मौके पर पहुंच गई और कुछ RTO कर्मी थाने भी पहुंचे, लेकिन किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. फिर भी जांच के लिए एसडीओपी को निर्देश दे दिए गए हैं.

लगते रहते हैं भ्रष्टाचार के आरोप

यह घटना सामने आने के बाद एक बार फिर राज्य के परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने प्रदेश में सभी चेक पोस्ट बंद करने का फैसला लिया था, क्योंकि इन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. इसके बावजूद चेक पॉइंट्स पर वसूली के आरोप रुक नहीं रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस वे पर अश्लील वीडियो मामले में पहली बार सामने आए मनोहर लाल धाकड़, बताया उस रात क्या हुआ था?

    follow on google news
    follow on whatsapp