उमा भारती फिर पहुंची शराब दुकान पर, गायों को चारा खिलाकर बोली, ‘शराब नहीं, दूध पीयो’
MP POLITICAL NEWS: बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ओरछा में हैं और यहां आते ही उन्होंने शराब की दुकानों पर धावा बोला हुआ है. वे एक बार फिर से यहां की शराब दुकान पर पहुंची और यहां पर एक दर्जन गाय इकठ्ठा कर दुकान के सामने ही उनको घास व हरा चारा खिलाने […]
ADVERTISEMENT

MP POLITICAL NEWS: बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ओरछा में हैं और यहां आते ही उन्होंने शराब की दुकानों पर धावा बोला हुआ है. वे एक बार फिर से यहां की शराब दुकान पर पहुंची और यहां पर एक दर्जन गाय इकठ्ठा कर दुकान के सामने ही उनको घास व हरा चारा खिलाने लगी. उमा भारती के डर के चलते शराब ठेकेदार दुकान खोलने ही नहीं पहुंचा. उमा भारती भी दुकान के बाहर कुर्सी डालकर बैठ गई और बोली ‘आने दो शराब दुकानदार को, उसको भी गायों के साथ यहीं बांध देंगे’.
दरअसल उमा भारती बुधवार रात को ही ओरछा पहुंची थीं. वे रात 11 बजे ओरछा आईं और आते ही सबसे पहले शराब की दुकान पर पहुंची. शराब दुकान को देखकर उमा भारती बहुत नाराज हुई और दुकान के बाहर ही उन्होंने चौपाल लगा ली. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ शराब बंदी को लेकर चर्चा की और उसके बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार को शराब बंदी नहीं करने और हर जगह शराब की दुकान खोलने की परमिशन देने को लेकर जमकर कोसा. रात में ही उन्होंने चेतावनी दे दी थी कि वे दिन में शराब दुकान पर आकर गायों को चारा खिलाएंगी और इसी वजह से वे रात में ही दुकान के बाहर गायों को बांधने के लिए खूंटा भी लगवा गई थीं. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी खुद टि्वट करके भी सभी को उमा भारती ने दी थी.
भगवान राम की पवित्र नगरी में नहीं बिके शराब- उमा भारती
गायों को चारा खिलाने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुईं. मीडिया कर्मियों से चर्चा में उमा भारती ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश सरकार को सोचना चाहिए कि ओरछा भगवान राम की वजह से पहचाना जाता है. भगवान राम ओरछा के राजा माने जाते हैं, इसलिए ओरछा के मंदिर को राजा राम के दरबार से पहचाना जाता है. ऐसे में कम से कम ओरछा जैसी पवित्र नगरी में तो शराब की दुकान नहीं होना चाहिए. मध्यप्रदेश सरकार का नियम है कि शराब की दुकान मुख्य सड़क से 50 मीटर दूर हो लेकिन ये दुकान तो 50 मीटर के अंदर ही खुली है. इस नियम का भी पालन यहां पर नहीं हो रहा है’.
यह भी पढ़ें...
ओरछा में शराब दुकान को देख उमा बोलीं- ‘जहां दूध और गंगाजल मिलना चाहिए, वहां…’
सभी को बोली उमा भारती, ‘शराब नहीं दूध पियो’
उमा भारती और उनके समर्थकों ने गायों को चारा खिलाने के बाद शराब बंदी को लेकर नारेबाजी की.उमा भारती बोली कि ‘अब शराब नहीं दूध पियो. गौ माता की जय हो’. उमा भारती ने कहा कि ये नारा अब घर-घर तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही उमा भारती ने बताया कि वे अब मऊरानीपुर में केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहली गऊ अदालत लगाएंगी. उन्होंने शराब दुकान पर खड़े होकर कहा कि ‘लोगों को गौ संवर्धन पर काम करना चाहिए. सिर्फ गौशालाएं बनाने से गायों की जिंदगी नहीं बचाई जा सकती. वे बड़ी संख्या में अब बेसहारा हो रही हैं. भगवान राम से प्रार्थना है कि सरकार और समाज को इस दिशा में सोचने की प्रेरणा दें’.