भोपाल में अरेरा हिल्स की टंकी पर क्यों चढ़ा एक परिवार? जानें पूरा मामला

इज़हार हसन खान

Bhopal News: राजधानी भोपाल में अरेरा हिल्स की जेल पहाड़ी पर स्थित पानी की टंकी पर एक परिवार अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया. परिवार के सदस्य वहीं से चिल्लाने लगे. देखते ही देखते पानी की टंकी के नीचे भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जा करने के विरोध में […]

ADVERTISEMENT

Why a family climbed on Arera Hills tank in Bhopal News know whole matter
Why a family climbed on Arera Hills tank in Bhopal News know whole matter
social share
google news

Bhopal News: राजधानी भोपाल में अरेरा हिल्स की जेल पहाड़ी पर स्थित पानी की टंकी पर एक परिवार अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया. परिवार के सदस्य वहीं से चिल्लाने लगे. देखते ही देखते पानी की टंकी के नीचे भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जा करने के विरोध में यह कदम उठाया है. हालांकि 5 घंटे की मशक्कत के बाद टंकी पर चढ़े परिवार को पुलिस और SDRF की टीम ने सकुशल उतार लिया. परिवार को पुलिस और तहसीलदार ने दबंगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पीड़ित परिवार ने पूर्व सरपंच पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार बैरसिया का रहने वाला है और वह विरोध जताने के लिए राजधानी भोपाल पहुंचा. पीड़ितों ने पूर्व सरपंच समेत कई लोगों पर आरोप लगाया है. परिवार ने टंकी में चढ़ने के बाद कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.  पीड़ित परिवार को रोकने और टंकी से उतारने की कोशिश की जा रही है. मौके पर जहांगीराबाद थाना पुलिस के साथ फायर अमला भी मौजूद है. 

टंकी में चढ़ने के बाद फरियादी श्यामाबाई के बेटे ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कलेक्टर, एसडीएम, नजीराबाद टीआई, तहसीलदार और अन्य लोगों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

Why a family climbed on Arera Hills tank in Bhopal News know whole matter
फोटो- एमपी तक

हमें देते हैं जान से मारने की धमकी
भोपाल कलेक्टर के नाम श्यामबाई पत्नी दौलतराम ने आवेदन देकर शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि उनकी 5 एकड़ जमीन बैरसिया तहसील के भुजपुरा में है. जिसमें 3 एकड़ में गेहूं और दो एकड़ में सरसों बोई है. जिस पर मोतीलाल गौर, राधेश्याम गौर, पूर्व सरपंच गया प्रसाद, कल्लू गौर, प्रकाश गौर, बाबूलाल गौर और देवा ने मेरे पति की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. कब्जे के इरादे से हथियार लेकर हमारी जमीन पर आकर धमकाते हैं.

पूर्व सरपंच गया प्रसाद गौर के पास बंदूक है और वह इसकी धमकी देते हैं. उन्होंने हमें सरसों की फसल नहीं काटने दी. धमकाया कि अगर फसल काटी तो जान से मार देंगे. मैंने नजीराबााद थाने में रिपोर्ट लिखानी चाही, लेकिन इनकी वजह से नहीं लिखी गई.

ये भी पढ़ें: महाकाल से अर्जी लगाने रेंगते हुए जा रहा था परेशान बुजुर्ग, प्रशासन ने सुन ली फरियाद

    follow on google news