क्या अब राजधानी भोपाल का नाम हाेगा चेंज? CM शिवराज ने दे दिया बड़ा इशारा

एमपी तक

MP News: ‘भोपाल केवल नवाबों का शहर नहीं है, ये शहर था राजा भोज का बसाया था भोजपाल. राजा भोज ने शहर बसाया और केवल यही नहीं, सुशासन के सूत्र राजा भोज ने दिए. ये बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गौरव दिवस के मौके पर कहा. CM शिवराज ने राजधानी भोपाल का नाम […]

ADVERTISEMENT

Bhopal News, MP news, Name changed, Bhopal News
Bhopal News, MP news, Name changed, Bhopal News
social share
google news

MP News: ‘भोपाल केवल नवाबों का शहर नहीं है, ये शहर था राजा भोज का बसाया था भोजपाल. राजा भोज ने शहर बसाया और केवल यही नहीं, सुशासन के सूत्र राजा भोज ने दिए. ये बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गौरव दिवस के मौके पर कहा. CM शिवराज ने राजधानी भोपाल का नाम बदलने के संकेत दिए हैं. नाम बदलने की चर्चा हमेशा होती रही है, इसे हवा दी भोपाल गौरव दिवस पर भोपाल आए मनोज मुंतशिर ने. जब उन्होंने कहा कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल कर देना चाहिए. अगर अभी नहीं बदला गया तो कब बदला जाएगा.

बाद में सीएम शिवराज ने कहा- ‘भोपाल सिर्फ एक शहर नहीं, एक काल है, यह कमाल भी है और बेमिसाल भी है. एक अफगान दोस्त मोहम्मद खां ने धोखे से रानी कमलापति से ये भोपाल छीना था. रानी के बेटे भी बहादुरी से लड़े. लेकिन जब लगा कि रानी की फौजें हार रही हैं तो अपने स्वाभिमान को बचाने के लिए रानी कमलापति ने छोटे तालाब में जल समाधि ले ली थी.’

गीतकार मनोज मुंतशिर ने रखी मांग

यह भी पढ़ें...

हमारा अपना भोपाल भोजपाल के नाम से जाना-पहचाना जाएगा. जब हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो सकता है. इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किया जा सकता है तो फिर भोपाल का नाम बदलकर राजा भोज के नाम से भोजपाल क्यों नहीं हो सकता? ऐसी मांगें फिर से मंचों से उठने लगी हैं. बीते गुरुवार को गौरव दिवस के आयोजन में आए गीतकार मनोज मुंतशिर ने मंच से कहा कि भोपाल का नाम बदल कर भोजपाल कर देना चाहिए.

गीतकार मनोज मुंतशिर के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में गीतकार मुंतशिर की मांग का समर्थन किया है. मंत्री सारंग ने कहा कि मैं पहले ही यह मांग कर चुका हूं. भोपाल का नाम बदल कर भोजपाल किया जाए. कांग्रेस की सरकार ने प्रस्ताव निरस्त कर दिया था.

देखें वीडियो…

रामेश्वर शर्मा ने भी मिलाया सुर
पूर्व विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष व हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल का नाम भोजपाल जरूर किया जाए. होशंगाबाद का नर्मदापुरम, हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर हुआ तो भोपाल का भी नाम बदला जा सकता है. कागजों पर नाम बदलने के साथ ही जनमानस को बदला हुआ व्यवहार में लाना भी जरूरी है. बाजारों की दुकानों पर नाम लिखना शुरू करना चाहिए. जो नाम बदलने की मांग कर रहा है, वह जनमानस जुटाएं. भोपाल की 25 लाख की आबादी में कम से कम एक लाख लोग समर्थन में मांग करें.

जगतगुरु रामभद्राचार्य कर चुके हैं नाम बदलने की मांग
बता दें कि भेल दशहरा मैदान पर 23 से 31 जनवरी तक भोजपाल मेला महोत्सव समिति ने जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज को आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने व्यासपीठ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल का नाम भोजपाल करने की अपील की. मुख्यमंत्री की पत्नी साधना से भी नाम बदलवाने के लिए कहा था. व्यास पीठ से कहा था अब वो तभी कथा करने आएंगे, जब भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल किया जाएगा.

ये भी पढ़े: MP: नाम बदलवाने से चर्चा में आए ये सीनियर IAS अधिकारी, जानें उन्होंने ऐसा क्यों किया?

    follow on google news