दमोह में एक ‘बांध’ टूटने से हड़कंप, दो गांवों को तत्काल खाली कराया गया ! | MP Tak

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

दमोह में एक ‘बांध’ टूटने से हड़कंप, दो गांवों को तत्काल खाली कराया गया ! | MP Tak

social share
google news

एमपी के दमोह के दो गांव हो गए पानी- पानी..मंगलवार को सुबह एक जलाशय फूटा..जिसके बाद कुछ ही देर में पौड़ी औप जेतगढ़ गांव डूब गया.. दोनों गांवों में दूर- दूर तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है..खेतों की फसले पूरी तरह बर्बाद हो गई..लोगों को अपना घर छोड़ कर भागना पड़ा.. दरअसल सोमवार को कलेक्टर को पानी के रिसन की सूचना मिली…जिसके बाद दोनों गांव को आनन फानन में ही खाली करवा दिया गया.. गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया..गांव में पानी भरने से लोग काफी परेशान है..उनका सारा समान खराब हो गया है..

Two villages of MP's Damoh became water-water..On Tuesday morning a water reservoir burst..after which Pauri and Jetgarh village drowned within a short time..only water is visible in both villages far and wide..the crops of the fields were completely destroyed..people had to leave their homes and run away..Actually on Monday, the collector got information about water seepage...after which both the villages were evacuated in a hurry..village The people were taken to a safe place..people are very upset due to water filling in the village..all their belongings have been spoiled..

यह भी देखे...

    follow on google news