विधानसभा चुनाव हारने वाले बीजेपी के इस लोकसभा प्रत्याशी की संपत्ति कैसे हो गई 5 साल में दोगुनी, जानें

ADVERTISEMENT
मंडला से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की संपत्ति बीते पांच साल में हो गई दोगुनी. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में भी अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वे चुनाव हार गए थे.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने मंडला लोकसभा सीट से एक बार फिर से अपने पुराने सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को लोकसभा चुनाव में उतारा है. हाल ही में इन्होंने अपना नामांकन फॉर्म भी जमा किया है. लेकिन इसके साथ ही इनकी संपत्ति को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा पेश किया था, उसके हिसाब से उनकी चल संपत्ति 34 लाख थी. अचल संपत्ति एक करोड़ 50 लाख रुपए थी. लेकिन अब इस बार जो उन्होंने ब्यौरा पेश किया है, उसके हिसाब से अब उनकी संपत्ति दोगुनी हो चुकी है.
आपको बता दें कि फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी मौका दिया था और उनको मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन वे चुनाव हार गए थे लेकिन इसके बाद भी उनको एक बार फिर से बीजेपी ने भरोसा जताया है और उनको मंडला लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में फिर से उतारा है. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर बीते पांच साल में ऐसा क्या हुआ कि उनकी संपत्ति दो गुनी हो गई. विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.