राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देते वक्त राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी हुईं भावुक

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Late Madhavi Raje Scindia: ग्वालियर राजघराने की राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया के निधन पर श्रद्धांजलि देने राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी पहुंची थीं. जयपुर राजघराने की दीया कुमारी का सिंधिया परिवार से पुराना नाता रहा है.

social share
google news

Rajasthan Deputy CM Diya Kumari: ग्वालियर राजघराने की राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया के निधन पर श्रद्धांजलि देने राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी पहुंची थीं. जयपुर राजघराने की दीया कुमारी का सिंधिया परिवार से पुराना नाता रहा है. जब वे यहां पहुंची तो उनको लेने खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. इसके बाद दीया कुमारी जयविलास पैलेस में उस स्थान पर पहुंची जहां राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया की बड़ी तस्वीर लगी थी. वहां जाकर उन्होंने जैसे ही फूल चढ़ाए, वे भावुक हो गईं.

उनको संभालने सिंधिया की मामी और पूर्व मंत्री माया सिंह के बेटे पीतांबर सिंह आगे आए और उन्होंने अपने साथ पैलेस के दूसरे स्थानों पर लेकर गए. आपको बता दें कि राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी जयपुर राजघराने से आती हैं. राजघराने से होने की वजह से दीया कुमारी का संबंध सिंधिया परिवार से काफी साल पुराना है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीया कुमारी जब आपस में मिले तो दोनों राज परिवारों के पुराने संबंधों को भी उन्होंने याद किया. पूरी खबर को विस्तार से देखने के लिए वीडियो भी देखें.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अपनी मां Madhavi Raje का अस्थि संचय करते-करते रो पड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT