Amruta ने क्या किया Internet पर भयंकर बवाल, CM Devendra Fadnavis पर लोगों की ऐसी बात...

ADVERTISEMENT
Amruta Fadnavis, CM Devendra Fadnavis, Akshay Kumar, Charchit Chehra
जब बात देवेंद्र फडणवीस की होती है तो लोगों की नजरें राजनीतिक अनुभव और करोड़ों की संपत्ति पर जाती हैं, लेकिन जब उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की बात आती है, तो कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है... वजह? ये कि वो सिर्फ एक राजनेता की पत्नी नहीं हैं, बल्कि एक सफल Banker, Playback Singer, Social Worker और एक स्टाइल आइकन भी हैं, जो कमाई के मामले में भी अपने पति से कहीं आगे हैं... पिछले कुछ सालो में इन्होंने जैसे खुद को समय के साथ अपडेट किया वो काबिल ए तारीफ है... तारीफ तो गणपति विसर्जन के बाद शुरू किए गए अमृता के क्लीनअप ड्राइव की भी हो रही है लेकिन उससे ज्यादा चर्चा हो रही है अमृता फडणवीस की आउटफिट की... उनके कपड़ों पर बवाल इस कदर हो रहा है कि लोग उन्हें अपने सीएम पति के पद का लिहाज रखने की बात कह रहे हैं... क्या है पूरा मामला क्यों 46 साल की अमृता के कपड़ों पर हो रहा बवाल, कैसे खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने दिया अमृता का साथ और क्या है 1 करोड़ की रिश्वत का मामला बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में, तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...