कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का मोदी-शाह पर हमला, बोले- वोट चोरी बिहार का नहीं राष्ट्रीय मु्द्दा

NewsTak

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Kanhaiya Kumar Interview: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का मोदी-शाह पर बड़ा हमला, बोले- वोट चोरी बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का मुद्दा है. जानें क्या कहा इंटरव्यू में.

social share
google news

बिहार में आगामी चुनाव से पहले राज्य के राजनीतिक गलियारों के नब्ज को भांपने के लिए बिहार तक ने एक बैठक का आयोजन किया. इस कार्यक्रम बिहार के प्रमुख और लोकप्रिय राजनीतिक हस्तियों से चुनावी मुद्दे, विकास, मौजूदा सरकार का कार्यकाल समेत कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई. इस दौरान तक चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने कन्हैया कुमार से बात की. कन्हैया ने जोर देकर कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'वोट चोरी' जैसे गंभीर मुद्दे को उठाना था, जो सिर्फ बिहार का नहीं, बल्कि पूरे देश का सवाल है.

साथ ही कन्हैया ने बिहार के मुद्दों पर बात करते हुए राज्य की दुर्दशा पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के लोगों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए अपने राज्य से बाहर पलायन करना पड़ता है. आप कन्हैया कुमार से हुई खास बातचीत ऊपर वीडियो में देख सकते है.

यह भी देखे...

    follow on google news