Bihar Topper Priya : किसान की बेटी प्रिया ने किया स्टेट टॉप तो गांव में मना जश्न; बता दिया आगे का प्लान
Bihar Board Topper 2025 : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बगहा के हर्नाटांड़ की प्रिया जायसवाल ने साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया ने 484 अंक (96.8%) हासिल कर टॉप किया है। वह SS हाई स्कूल की छात्रा हैं.
ADVERTISEMENT

Bihar Board Topper Priya Jaiswal: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बगहा के हर्नाटांड़ की प्रिया जायसवाल ने साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया ने 484 अंक (96.8%) हासिल कर टॉप किया है। वह SS हाई स्कूल की छात्रा हैं. उनकी इस कामयाबी से पूरे जिले में खुशी की लहर है. परिजन, शिक्षक और स्थानीय लोग प्रिया की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
प्रिया जायसवाल ने कुल 500 में से 484 अंक हासिल किया है. प्रिया को इंग्लिश में 100 में से 97 अंक, हिंदी में 100 में से 94 अंक, फिजिक्स में 100 में से 95, केमेस्ट्री में 100 में से 100 अंक, बायोलॉजी में 100 में से 98 अंक हासिल हुए हैं.
किसान पिता की बेटी ने रचा इतिहास
स्टेट प्रिया के पिता विनोद जायसवाल किसान हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी. पिता के मार्गदर्शन और प्रिया की मेहनत ने यह सफलता दिलाई.
यह भी पढ़ें...
ये है प्रिया की मार्कशीट...

Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह की मार्कशीट और नंबर देख हो जाएंगे हैरान, गजब का प्रदर्शन
डॉक्टर बनने का है सपना
प्रिया भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपनी नियमित पढ़ाई को दिया है. प्रिया की कामयाबी पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है. लोगों ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी. स्कूल प्रशासन ने भी प्रिया की इस उपलब्धि को लेकर गर्व जताया है.