पत्नी का कत्ल कर टुकड़े सूटकेस में डाले..ससुरालवालों को फोन कर बताया, बेंगलुरु में दिल दहलाने वाला हत्याकांड
Bengaluru Suitcase Murder: बेंगलुरु शहर में एक सनसनीखेज और खौफनाक हत्या की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में बंद कर दिया. हैरानी की बात ये है कि हत्यारे ने खुद अपनी ससुराल वालों को फोन करके इस जघन्य अपराध की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT

बेंगलुरु शहर में एक सनसनीखेज और खौफनाक हत्या की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में बंद कर दिया. हैरानी की बात ये है कि हत्यारे ने खुद अपनी ससुराल वालों को फोन करके इस जघन्य अपराध की जानकारी दी. यह घटना बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके में हुई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.
पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या
आरोपी का नाम राकेश बताया जा रहा है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है. जिसने अपनी 32 साल की पत्नी गौरी अनिल सम्बेकर की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को एक सूटकेस में डाल दिया और फिर ससुराल वालों को फोन कर अपने काले कारनामे की सूचना दी. राकेश एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और पिछले एक साल से बेंगलुरु के डोड्डाकन्नाहल्ली इलाके में वर्क फ्रॉम होम कर रहा था.
पुलिस ने शुरू की जांच
ससुराल वालों से मिली सूचना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने बेंगलुरु की हुलीमावु पुलिस को अलर्ट किया. इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. दक्षिण-पूर्व डीसीपी सारा फातिमा ने भी मौके का जायजा लिया. डीसीपी के मुताबिक, शव को सूटकेस में ठूंसकर रखा गया था. मकान मालिक ने शाम करीब 5:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई.
यह भी पढ़ें...
पति-पत्नी में आए दिन होते थे झगड़े
मृतका गौरी ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया था, लेकिन वह इन दिनों बेरोजगार थी. दूसरी ओर, राकेश घर से ही अपनी नौकरी कर रहा था. पड़ोसियों और मकान मालिक ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस और झगड़े होते रहते थे. कुछ लोगों का कहना है कि गौरी कई बार राकेश पर हाथ उठा चुकी थी. इन लगातार झगड़ों से परेशान राकेश के मन में गुस्सा पनप रहा था, जो आखिरकार इस भयानक हत्याकांड का कारण बना.
कैसे हुआ हत्याकांड?
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि राकेश ने गुस्से में आकर गौरी के पेट में चाकू मार दिया और फिर उसका गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को एक बड़े सूटकेस में डाला और उसे बाथरूम में छोड़ दिया. हत्या को अंजाम देने के बाद राकेश मौके से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है.