प्यार में बड़ा धोखा मिला तो दो लड़कियों ने आपस में ही कर ली शादी, सामने आई रिश्ते की अंदर की कहानी

News Tak Desk

Badaun girls marriage : बदायूं में दो युवतियों ने समाज और कानून की सीमाएं तोड़ मंदिर में वरमाला पहनाई। लव जिहाद से आहत होकर लिया साथ जीने का फैसला.

ADVERTISEMENT

NewsTak
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक अनोखी और संवेदनशील कहानी सामने आई है. यहां दो युवतियों ने सामाजिक बंधनों और मान्यताओं को दरकिनार करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के शिव मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर आपस में ही विवाह कर लिया. इसमें एक लड़की पति और दूसरी पत्नी की भूमिका में आ गई. अब दोनों ने ऐसे ही  एक दूसरे के साथ जीने-मरने की ठान ली है.  

इस शादी ने जहां एक ओर समाज में एक बार फिर बहस को जन्म दिया है, वहीं दूसरी ओर LGBTQ के अधिकारों और महिलाओं की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर भी नए सिरे से बातचीत शुरू कर दी है. 

लव जिहाद का शिकार हो चुकी हैं युवतियां 

उत्तर प्रदेश की बदायूं जिले की दोनों युवतियां पहले लव जिहाद की शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने दावा किया कि कुछ मुस्लिम युवकों ने धर्म और पहचान छुपाकर प्रेम जाल में फंसाया और धोखा दिया. जब उन्हें न्याय नहीं मिला, तब उन्होंने एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें...

पहले कानून जामा पहनाने की कोशिश, फिर शादी 

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में ये दोनों युवतियां वकील दिवाकर वर्मा के चेंबर में पहुंचीं और अपने रिश्ते को कानूनी रूप देने की इच्छा जताई. हालांकि वकील ने स्पष्ट किया कि भारत में फिलहाल समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं है, फिर भी दोनों युवतियों ने मंदिर में मौजूद लोगों की मौजूदगी में वरमाला पहनाकर खुद को पति-पत्नी घोषित कर दिया. 

आशा बनीं पति, ज्योति पत्नी बन गई 

इस आत्मिक विवाह में आशा ने 'पति' और ज्योति ने 'पत्नी' की भूमिका निभाई. दोनों का कहना है कि वे अब पुरुषों से पूरी तरह मोहभंग कर चुकी हैं और समाज चाहे माने या न माने, वे जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाएंगी.

ज्योति कहती है, “हमने बहुत झेला है. अब हम एक-दूसरे के लिए हैं. परिवार साथ दे या नहीं, हम साथ रहेंगे.” वकील दिवाकर वर्मा ने कहा कि “भारतीय संविधान नागरिकों को समानता और अपनी मर्जी से जीवन जीने का अधिकार देता है. जब तक कोई कार्य किसी की स्वतंत्रता का हनन नहीं करता, उसे रोका नहीं जा सकता.”

यह भी पढ़ें: 

1 साल से मौसेरे भाई-बहन करते थे प्यार...लेकिन शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग!
 

    follow on google news
    follow on whatsapp