Aarti Ahlawat से Virendra Sehwag के Divorce की ऐसी कहानी, दस्तखत से हुआ खेल!

ADVERTISEMENT
Aarti Ahlawat, Virendra Sehwag, Divorce, Charchit Chehra
फिल्मों में आपने अक्सर सुना होगा कि कोई किसी का बचपन का प्यार है...कुछ ऐसी पूर्व भारतीय खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत की कहानी भी है... बचपन से इस कपल को अपने प्यार को समझने में 14 साल लगे.. प्यार हुआ इकरार हुआ और फिर शादी भी हुई.. जैसा फिल्मों में होता है ठीक वैसे ही हुआ...लेकिन अब इस फिल्मी कहानी को शायद किसी की नजर लग गई है.. सहवाग और उनकी पत्नी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं... कैसे शुरू हुई थी ये फिल्मी लव स्टोरी, क्या है कहानी और क्या है आरती से जुड़े फर्जी सिग्नेचर की कहानी...बात करेंगे चर्चित चेहरा के आज के एपिसोड में...