Saudi Arabia के PM Mohammed bin Salman से PM Modi की मुलाकात के कई मायने, इसलिए हुआ ये काम...!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Saudi Arabia, PM Mohammed bin Salman, PM Modi

social share
google news

 

जब भी सऊदी अरब का नाम आता है तो दिमाग में तेल, ऊंची ईमारतें, अमीरी, शाही परिवार और उनकी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें बनने लग जाती हैं... अब एक बार फिर सऊदी के प्रिंस और शाही परिवार की चर्चा हो रही है.. मौका बना है प्रधानमंत्र मौदी का सऊदी दौरा, वहां अब जो हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ.. एमबीएस यानी मोहम्मद बिन सलमान, साऊदी के क्राउन प्रिंस हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के स्वागत में एयर फोर्स के लड़ाकू विमान लगा दिए, जो जेद्दा तक पीएम मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करते रहे.... एमबीएस वो हैं, जिनकी लक्जरी लाइफ की चर्चा दुनियाभर में होती है.. अमीरी ऐसी कि देख लेने भर में 3 हजार 300 करोड़ की याच खरीद लेते हैं.. कौन हैं सऊदी के क्राउन प्रिंस और क्या है प्रधानंत्री मोदी के दौरे के मायने बताएंगे इस रिपोर्ट में...

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp