Trisha Krishnan ने कैमरे पर कर दिया बड़ा खुलासा, Vijay Thalapathy और शादी पर बता दिया Future Plan!

ADVERTISEMENT
Trisha Krishnan, Vijay Thalapathy, Charchit Chehra
थलापति विजय 50 साल के हैं. जब एक्टर के तौर पर करियर बन रहा था तब 1999 में अपनी डाय हार्ट फैन संगीता से शादी कर ली थी. विजय और संगीता की शादी दो बच्चे भी हैं. विजय जैसे बड़े एक्टर की वाइफ होने के बाद भी संगीता सोरनालिंगम सोशल मीडिया, लाइम लाइट से कोसों दूर रहीं. करीब 20-22 साल तक विजय और संगीता की रिलेशनशिप में किसी गड़बड़ी या टेंशन की खबर नहीं आई लेकिन पिछले कुछ समय से जो रहा था उससे कुछ और ही कहानी बन रही थी. ये सब तब शुरू हुआ विजय का नाम साउथ की बड़ी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन से जुड़ा. अरसे से चर्चा चल रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इस रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर तृषा कृष्णन ने कुछ ऐसा बयान दे दिया तो मच गया हंगामा. तृषा कृष्णन के बयान थलापति विजय भी चुप्पी साधे बैठे हैं.. क्या है पूरी कहानी, कैसे और किसकी वजह से तोड़ी तृषा ने अपनी सगाई, कैसे कुछ इंटीमेट फोटोज बने तृषा की लाइफ का बड़ा झटका.. बताएंगी Kirti Rajora... चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में..