Jyotiba Phule पर बनी फिल्म पर बड़ा विवाद, समाज को फिल्म देती है तगड़ा मैसेज?

ADVERTISEMENT
Jyotiba Phule, Phule Movie, Savitribai Phule
महाराष्ट्र के बैंकग्राउंड पर बनी फिल्म फुले जाति वाले विवाद में फंस गई है. फुले की जयंती पर 11 अप्रैल को थियेटर में लगने वाली थी लेकिन इतना विवाद शुरू हुआ कि फिलहाल रिलीज 25 अप्रैल तक टाली गई है. फुले हिस्टोरिक फिल्म है जो देश के दो बड़े समाज सुधारक ज्योति राव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले पर बनी है. प्रतीक गांधी ने ज्योति राव फुले का रोल प्ले किया. पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले बनीं. टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर अनंत महादेवन ने डायरेक्ट की है. स्टोरी टेलर को लेकर नई फिल्म फुले लेकर आए अनंत महादेवन. विवाद इतना बढ़ा कि फुले पर बनी फिल्म जातिवाद को बढावा देने और ब्राह्णणों के अपमान के आरोपों से घिर गई.