IPS Anjana Krishna ने दिखाई Maharashtra के डिप्टी CM Ajit Pawar को Daring, Video Viral

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

IPS Anjana Krishna, Maharashtra, DCM Ajit Pawar, Charchit Chehra

social share
google news

 

अजित पवार महाराष्ट्र में एनसीपी के बड़े नेता हैं, फिलहाल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं यानी महाराष्ट्र सरकार में दूसरे सुप्रीम लीडर बड़े से बड़े अधिकारी सलाम ठोकते हैं, IAS, IPS जैसे ऑफिसर्स भी... बॉलीवुड की फिल्मों में भी ऐसा ही दिखाया जाता रहा है... लेकिन इस वक्त डिप्टी सीएम अजित पवार और IPS अंजना कृष्णा का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं... महिला IPS ऑफिसर अंजना कृष्णा की डेरिंग की इतनी चर्चा हो रही जितनी तो शायद आपने फिल्मों में ही देखा होगा.. खुद अजित पवार ने फोन पर पूछ लिया कि तुम में इतनी डेरिंग है? वीडियो ऐसी वायरल हुई कि अब सोशल मीडिया IPS ऑफिसर अंजना कृष्णा की वायरल वीडियो से भरा पड़ा है, लोग सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये महिला ऑफिसर है जिसने डिप्टी सीएम से बहस की, उन्हें जवाब दिया... अपनी डेरिंग से ही IPS अंजना कृष्णा बनी हैं हमारे शो की खास और चर्चित चेहरा... क्यों बुरी तरह भड़क गए डिप्टी सीएम अजित पवार और कैसे उन्हें तगड़ा जवाब देकर अंजना हो गईं वायरल, क्या है पूरा मामला बताएंगी Kirti Rajora सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहिए वीडियो के आखिर तक...

यह भी देखे...

    follow on google news