अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कौनसा सरप्राइज दिया? झूठे दावे की पोल भी खुली

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. उन्होंने यहां वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. 

2

2/7

सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरकर पीएम मोदी जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक घंटा बिताया. 

3

3/7

वायरल तस्वीरों में पीएम मोदी वायुसेना के जवानों के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

4

4/7

पाक के झूठ का पर्दाफाश
यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान ने हाल ही में झूठा दावा किया था कि उन्होंने भारत के आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में नष्ट कर दिया है. लेकिन पीएम मोदी के विमान का आदमपुर एयरबेस पर सफलतापूर्वक उतरना पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से गलत साबित करता है. यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान ने सिर्फ झूठा प्रचार किया था.

5

5/7

जवानों का जोश हाई- आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी को देखकर जवानों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ दिखा. उन्होंने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. 

6

6/7

पीएम मोदी का यह दौरा न केवल पाकिस्तान के झूठे दावों को नकारता है, बल्कि भारतीय जवानों के मनोबल को भी बढ़ाता है.

7

7/7

वायरल हो रही तस्वीरों में संदेश भी छुपा नजर आ रहा है, पीएम की एक फोटो के पीछे फाइटर जेट की फोटो लगी है और उसके साथ लिखा है 'WHY ENEMY PILOTS DON'T SLEEP WELL'. जिसका अर्थ है- दुश्मन पायलट अच्छी नींद क्यों नहीं लेते?

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp