India-Pakistan सीजफायर के बाद फिर से खुले भारत के ये 32 एयरपोर्ट्स, बुकिंग हुई शुरू, यहां देखें पूरी लिस्ट

न्यूज तक

India-Pakistan ceasefire: भारत-पाक सीजफायर के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. इसी के तहत सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स को फिर से उड़ानों के लिए खोल दिया गया. AAI ने कहा, ये एयरपोर्ट्स तत्काल प्रभाव से संचालन के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENT

भारतीय हवाई क्षेत्र खुला
सीजफायर के बाद भारत के बंद एयरपोर्ट्स खुले
social share
google news

India-Pakistan ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया. ऐसे में अब सोमवार को देश के 9 राज्यों में स्थित 32 एयरपोर्ट्स को फिर से खोल दिया गया है. एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. बता दें कि इन 32 एयरपोर्ट्स को 9 मई से 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद  किया गया था.

प्रेस रिलीज में क्या बताया?

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया. AAI ने कहा बंद किए गए ये सभी एयरपोर्ट्स तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए तैयार हैं. साथ ही यात्रियों को अपनी उड़ानों की जानकारी संबंधित एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट पर देखने की सलाह दी गई है.

ये 32 एयरपोर्ट्स सीजफायर से पहले कर दिए थे बंद 
 

राज्य / केंद्रशासित  प्रदेश बंद एयरपोर्ट्स की संख्या एयरपोर्ट्स के नाम
जम्मू और कश्मीर 3 अवंतीपुर, जम्मू, श्रीनगर
लद्दाख (UT) 2 लेह, थॉइसे
हिमाचल प्रदेश  3 कांगड़ा (गग्गल), कुल्लू-मनाली (भुंतर), शिमला
चंडीगढ़  (UT) 1 चंडीगढ़
पंजाब 7 आदमपुर, पठानकोट, अमृतसर, बठिंडा, हलवारा, लुधियाना, पटियाला
उत्तर प्रदेश 2 हिंडन, सरसावा
हरियाणा 1 अंबाला
राजस्थान 5 बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़, उत्तरलाई
गुजरात 8 भुज, जामनगर, कांडला, केशोद, मुंद्रा, नालिया, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर)

देशभर में जारी हुआ था हाई अलर्ट

भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात पाकिस्तान और PoK  में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था.  इसके बाद उत्तरी और पश्चिमी भारत स्थित 18 एयरपोर्ट्स को टेम्पेरोरी रूप  से बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

वहीं, 7 मई को भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भी हमला किया. इसके चलते दोनों देशों के बीच 10 मई तक संघर्ष जारी रहा. इसके बाद 10 मई की शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा हो गई.

ये भी पढ़ें: शिव तांडव की धुन के साथ Indian Army ने दिखाया PAK की तबाही का वीडियो! देखें पाकिस्तान को भारत ने कैसे दिया जवाब

    follow on google news
    follow on whatsapp