भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद राहुल गांधी ने PM मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग!
India-Pakistan ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने इसे उल्लंघन कर दिया. इसी बीच अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को खत्म करने के लिए 10 मई शाम सीजफायर का ऐलान किया गया. लेकिन सीजफायर लागू होने के तीन घंटे के बाद ही पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया और बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन से हमला कर दिया. इन सब के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्य सभा में लीडर ऑफ़ ओप्पोसिशन अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है.
इस पत्र में दोनों ने नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम घोषणा पर चर्चा करने के लिए संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाए जाने की मांग है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा,
"मैं विपक्ष द्वारा सर्वसम्मति से किए गए अनुरोध को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए."
उन्होंने आगे लिखा,
यह भी पढ़ें...
"पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा सीजफायर की घोषणा, इन सभी विषयों पर जनता और उनके प्रतिनिधियों के लिए चर्चा करना बहुत आवश्यक है."
वहीं, कोंग्रस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पत्र में कहा,
"हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आपको पुनः पत्र लिखकर विपक्षी दलों की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाने की सर्वसम्मत मांग दोहराई है, ताकि पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और पहले वॉशिंगटन डीसी तथा बाद में भारत और पाकिस्तान सरकारों द्वारा घोषित युद्धविराम पर चर्चा हो सके. "

सीजफायर के बाद ही विपक्ष ने की मांग
गौरतलब है कि सीजफायर की घोषणा के बाद विपक्ष लगातार विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इसी मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. विपक्ष का कहना है कि मौजूदा हालात पर संसद में सामूहिक चर्चा बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़िए: सीजफायर के बाद Indian Air Force का आया बयान…ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कही ये बड़ी बात










