खेत में घूमने निकाला था किसान, गलती से PAK पहुंचा गया, अब पाकिस्तान ने सुनाई सजा!

NewsTak

पंजाब के फिरोजपुर जिले के रहने वाले 23 साल के किसान अमृतपाल सिंह की कहानी इन दिनों चर्चा में है. अमृतपाल खेत देखने के लिए भारत-पाक सीमा पर गया था और वह गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला गया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

पंजाब के फिरोजपुर जिले के रहने वाले 23 साल के किसान अमृतपाल सिंह की कहानी इन दिनों चर्चा में है. अमृतपाल खेत देखने के लिए भारत-पाक सीमा पर गया था और वह गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला गया. अब पड़ोसी देश की एक अदालत ने उसे एक महीने की जेल और 50,000 रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है.

खेत देखने गया लेकिन वापस नहीं लौटा

अमृतपाल फिरोजपुर जिले के खैर जिले के रहने वाले हैं. 21 जून वह अपने खेतों को देखने के लिए घर से मोटरसाइकिल लेकर निकले थे. खेत सीमा चौकी के पास मौजूद था और वह बीएसएफ की निगरानी में कांटेदार बाड़ के पार करके खेतों में गया था.  रात होने तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई. इस बीच BSF को सीमा पार पाकिस्तान की ओर जाते पैरों के निशान भी मिले, जिससे आशंका बढ़ गई कि अमृतपाल गलती से सीमा पार कर गया है. अमृतपाल शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है.

पाकिस्तानी हिरासत और सजा

27 जून को पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF को जानकारी देते हुए बताया कि अमृतपाल उनके पास स्थानीय पुलिस की हिरासत में है. बाद में उसके पिता को पता चला कि पाकिस्तानी अदालत में अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और 28 जुलाई को उसे एक माह की जेल और 50,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई. अगर जुर्माना नहीं भरा गया, तो उसे 15 दिन और जेल में रहना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें...

विदेशी कानून के तहत दोषी

अमृतपाल सिंह पर पाकिस्तान के ‘विदेशी अधिनियम 1946’ की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इस कानून के तहत अवैध रूप से सीमा पार करने पर जुर्माना और जेल दोनों हो सकते हैं. कोर्ट ने सजा पूरी होने के बाद अमृतपाल को भारत वापसी के इंतजाम का भी आदेश दिया है.

पिता की सरकार से अपील

अमृतपाल की जेल से अपनी पत्नी और परिवार से फोन पर बात हुई, जिसमें उसने खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी. पिता जुगराज सिंह ने केंद्र और पंजाब सरकार से बेटे की शीघ्र वापसी के लिए हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार और अधिकारियों से मदद मांगी गई है, ताकि सजा पूरी होते ही बेटे को भारत वापस लाया जा सके.

जीरो लाइन पर किसानों की परेशानियां

पंजाब के कई किसानों के खेत बॉर्डर फेंसिंग के उस पार है लेकिन वह भारतीय सीमा में हैं. फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर व तरनतारन जैसे जिलों में ऐसे कई किसान हैं जिन्हें अपनी जमीन पर काम के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक BSF की सख्त निगरानी में अनुमति मिलती है. ऐसे में जीरो लाइन इलाके में अगर उनसे छोटी भूल होती है तो उनको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. 
 

    follow on google news