परेश रावल के यूरीन पीकर ठीक होने वाले दावे पर डॉक्टर्स ने जताई आपत्ति, कह दी बड़ी बात
Paresh Rawal Urine Controversy: परेश रावल ने दावा किया कि उन्होंने घुटने की चोट 15 दिन यूरिन पीकर ठीक की। डॉक्टर्स बोले- ये सिर्फ शरीर का वेस्ट है, न करें ऐसा जोखिम!
ADVERTISEMENT

Paresh Rawal Urine Controversy: पूर्व बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल(Actor Paresh Rawal) ने अपनी घुटने की चोट 15 दिन लगातार यूरीन पीकर ठीक कर ली. डॉक्टर्स परेश रावल का ये दावा सुन सुनकर हैरान हैं. परेश रावल का दावा है कि एक फिल्म की शूटिंग(Film Shooting) के दौरान उन्हें चोट लगी थी. और अजय देवगन के पिता दिवंगत एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन के कहने पर उन्होंने ये सलाह अपनाई थी. साथ ही उसके बाद जो हुआ, परेश रावल उसे जादू बताते हैं. लेकिन डॉक्टर्स की राय तो कुछ और ही है.
मीडिया में चर्चा में बना रहना चाहते है एक्टर
डॉ. सिरिएक एबी फिलिप्स (The Liver Doc) ने कहा, कृपया अपना दूसरे का यूरीन न पिएं. क्योंकि एक बॉलीवुड अभिनेता ऐसा कह रहा है. इस विचार का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि मूत्र पीने से कोई स्वास्थ्य लाभ होता है. असल में, यूरीन का सेवन हानिकारक हो सकता है, संभावित रूप से बैक्टीरिया, टॉक्सिन्स और दूसरे हार्मफुल सब्स्टैंस ब्लडसट्रीम में इंटर कर सकते हैं. आपकी किडनी यानी गुर्दे...मूत्र के माध्यम से आपके शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने के लिए बहुत मेहनत करते हैं.
इसे वापस डालकर इसका अपमान न करें. यूरीन जर्म्स से फ्री नहीं है. यूरीन सॉल्ट्स और केमिकल्स का एक शक्तिशाली कंबिनेशन है जो आपका शरीर निकालने का प्रयास करता है. अगर आप इनका सेवन करते हैं तो ये केमिकल्स बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. परेश रावल भारतीय व्हाट्सएप बूमर अंकल का आदर्श उदाहरण हैं. वह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
यूरीन है शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट
The Cancer Doctor नाम से सोशल मीडिया हैंडल चलाने वाले ने कहा -- गाय के यूरीन से लेकर इंसान के यूरीन तक इन लोगों ने बहुत लंबा सफर तय कर लिया है. इस बार भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल ने खुद को पीछे छोड़ दिया. वे सुबह सबसे पहले अपना मूत्र पीने को जादुई इलाज बताते हैं. गाय का यूरीन या इंसान का यूरीन, ये सब सिर्फ शरीर के वेस्ट प्रॉडक्ट्स हैं. इनमें हानिकारक केमिकल्स और टॉक्सिन्स होते हैं. इसलिए यूरीन न पिएं. कई डॉक्टर्स का यही कहना था कि यूरिन शरीर का सिर्फ एक वेस्ट प्रॉडक्ट है. इसके स्वास्थय लाभ का कोई साइंटिफिक एविडेंस नहीं है.
ये भी पढ़ें: UPSC की परीक्षा में Adiba Anam ने किया कमाल, बनेंगी महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला IAS !
यूरीन पीकर ठीक होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं
सार्वजनिक स्वास्थ्य बुद्धिजीवी डॉ. जगदीश हिरेमठ (Public health intellectual Dr Jagadish Hiremath) ने परेश रावल के यूरिन वाले दावे पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया, वर्तमान में इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि अपना मूत्र पीने से फ्रैक्चर , लिगामेंट की चोटों या इसी तरह की मस्कोस्केलेटल स्थितियों को ठीक करने में मदद मिल सकती है.आगे डॉक्टर हिरेमठ ने कहा कि, ऐसी चोटों से ठीक होना आम तौर पर शरीर की प्राकृतिक पुनर्योजी प्रक्रियाएं(natural regenerative processes), पर्याप्त रक्त आपूर्ति(adequate blood supply), आराम, पोषण और उचित चिकित्सा हस्तक्षेप(nutrition, and appropriate medical interventions) जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करता है.
आगे उन्होंने ने कहा कि यूरिन में इलेक्ट्रोलाइट्स, यूरिया और विटामिन की कुछ मात्रा जैसे कुछ तत्व होते हैं, ये ऐसे पदार्थ हैं जिन्हें शरीर पहले ही खत्म करने का फैसला कर चुका होता है. "उन्हें फिर से पेश करने से कोई सिद्ध चिकित्सीय लाभ(proven therapeutic benefit) नहीं मिलता है, खासकर हड्डी या नरम ऊतक उपचार (soft tissue healing) को लेकर.
यहां देखें डॉक्टर्स के रिएक्शन का वीडियो:
क्या है पूरा मामला?
ये सारी चर्चा परेश रावल के उस एक बयान से हो रही है जिसमें उन्होंने दावा किया कि यूरिन पीने से उनकी घुटने की चोट सही हो गई. दरअसल एक्टर परेश रावल को 'घातक' फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. परेश रावल को फिश मार्केट वाले सीन की शूटिंग में राकेश पांडे घसीटते हुए लेकर जाने वाले थे और इस सीन के लिए उन्हें फिसलने वाली चप्पलें दी गई थीं. उसी दौरान उन्हें घुटने में काफी चोट आ गई थी. चोट इतनी आई कि अस्पताल जाना पड़ गया था. अस्पताल जाते हैं तो दस तरह के लोग दस तरह की सलाह तो देते ही हैं. जिस दौरान परेश रावल अस्पताल में एडमिट थे तो अजय दवगन के पिता वीरू देवगन भी परेश रावल को देखने अस्पताल आए थे. तभी वीरू देवगन ने परेश रावल को यूरिन पीने की सलाह दी थी.
परेश रावल का दावा
'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने में बताया कि वीरू देवगन ने उन्हें सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना को बोला, यह कहते हुए कि सभी फाइटर लोग यही करते हैं. परेश रावल का दावा है कि उन्होंने ऐसा किया भी. कहा कि मैंने सोचा कि जब पीना ही है तो मैं इसे बीयर की तरह सिप-सिप करके पियूंगा. 15 दिन ऐसा किया भी और 15 दिन बाद डॉक्टरों ने एक्स-रे निकाला तो बोले- यह सीमेन्टिंग कैसे हुआ? परेश रावल का दावा है कि वह जो अस्पताल से निकलकर दो-ढाई महीने में काम पर लौटने वाले थे, वो मुश्किल से आधा-एक महीने में शुरू हो गया था.
यहां देखें परेश रावल के दावे का वीडियो:
ये खबर भी पढ़ें: तृषा कृष्णन ने कैमरे पर किया बड़ा खुलासा, थलापति और शादी पर बताया आगे का प्लान