Weather Update: दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत NCR में बारिश का अलर्ट, 12 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

न्यूज तक

Weather Today: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी अपने चरम पर है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं की वजह से आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी के विभिन्न इलाकों के लिए अगले दो दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Weather Update in India: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी अपने चरम पर है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं की वजह से आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी के विभिन्न इलाकों के लिए अगले दो दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 9 और 10 जनवरी को घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं ठंड को और बढ़ा सकती हैं. वहीं, 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान है.  

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप  

UP में पछुआ हवाओं और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 9 जनवरी को राज्य के 50 से अधिक जिलों में कोल्ड डे अलर्ट (cold wave alert) और 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. लखनऊ( Lucknow weather) में 8 जनवरी को हल्की धूप निकली, लेकिन बादलों ने ठंड का असर फिर बढ़ा दिया. अगले 3-4 दिनों तक कोहरा और गलन बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD Alert) के अनुसार, 11 और 12 जनवरी को यूपी(UP Weather) में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.  

Rajasthan: बारिश और ठंड का असर  

राजस्थान में भी सर्दी का प्रकोप जारी है. Fatehpur (सीकर) में सबसे कम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. 10-12 जनवरी को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर (Jaipur, Bikaner, Bharatpur weather updates) में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

शीतलहर का अलर्ट   

Delhi Weather Update में 10 जनवरी को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है तो वहीं 11-12 जनवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है.  

वहीं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शाहजहांपुर समेत 30 जिलों में घने कोहरे की संभावना है, इसके अलावा कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, कानपुर समेत 50 से अधिक जिलों में शीत दिवस की स्थिति रहने का अनुमान है.

    follow on google news
    follow on whatsapp