8th pay commission: वेतन आयोग के गुणा-गणित में इसलिए कूदे ब्रोकरेज हाउस

ADVERTISEMENT
ये कन्फर्म है कि आठवां वेतन आयोग बनेगा और एक जनवरी 2026 से नया सैलरी स्ट्रक्चर लागू होगा. बस कन्फर्म ये नहीं है कि ये सब होगा कब.
ये कन्फर्म है कि आठवां वेतन आयोग बनेगा और एक जनवरी 2026 से नया सैलरी स्ट्रक्चर लागू होगा. बस कन्फर्म ये नहीं है कि ये सब होगा कब. ब्रोकरेज हाउस आम तौर पर कंपनियों की परफॉर्मेंस, अर्निंग, मार्केट इकोनॉमी के बारे में रिसर्च रिपोर्ट निकालती हैं. आठवें वेतन आयोग को लेकर इतना बज क्रिएट हो चुका है कि ब्रोकरेज हाउस पर ये बता रहे हैं कि कितना इंक्रीमेंट होगा, इंक्रीमेंट से देश के मार्केट पर क्या असर पड़ेगा. ऐसे ही एक ब्रोकरेज रिसर्च में एम्बिट ब्रोकरेज ने ये अनुमान लगाया है कि कितना सैलरी इंक्रीमेंट होगा. ये कब से लागू हो सकता है.