Karnataka में Caste census पर बवाल, क्या करेंगे DK Shivakumar और Siddaramaiah?

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

जितनी आबादी उतना हक-राहुल गांधी के इसी नारे से गर्म हुआ जातीय जनगणना का मुद्दा।

social share
google news

Karnataka Caste Census: जितनी आबादी उतना हक-राहुल गांधी के इसी नारे से गर्म हुआ जातीय जनगणना का मुद्दा. कांग्रेस सत्ता में नहीं इसलिए देश में जातीय जनगणना हो नहीं रही लेकिन जिन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक में सरकारें हैं वहां जातीय जनगणना हुई. तेलंगाना में जातीय जनगणना की रिपोर्ट आने पर रेवंत रेड्डी ने आरक्षण का कोटा भी रिवाइज्ड कर दिया. राहुल गांधी ने खूब तारीफ भी की लेकिन कर्नाटक में जातियों के नंबर ही ऐसे आए कि पूरा मामला फंस गया. जातीय जनगणना की रिपोर्ट को लेकर इतना हंगामा मचा कि सिद्धारमैया की सरकार को जातीय जनगणना की रिपोर्ट होल्ड करनी पड़ी. जातीय जनगणना की रिपोर्ट के खिलाफ सभी पार्टियों के लिंगायत और वोक्कालिग्गा नेता एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp