Fact Check: राहुल गांधी ने RSS, BJP और देश के बारे में क्या बोला? सामने आया सच

News Tak Desk

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Fact Check: Rahul Gandhi RSS, BJP : "अब हम बीजेपी, आरएसएस और स्वयं भारत राज्य से लड़ रहे हैं." कांग्रेस नेता राहुल के स्पीच से इस वीडियो क्लिप को बीजेपी ने वायरल कर दिया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल अब भारत देश के लड़ने की बात कर रहे हैं.

social share
google news

"अब हम बीजेपी, आरएसएस और स्वयं भारत राज्य से लड़ रहे हैं." कांग्रेस नेता राहुल के स्पीच से इस वीडियो क्लिप को बीजेपी ने वायरल कर दिया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल अब भारत देश के लड़ने की बात कर रहे हैं. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा- राहुल गांधी ने अब भारत राज्य के खिलाफ ही खुली जंग का ऐलान कर दिया है. ये सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से निकला है. अब अमित मालवीय के इस पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. क्या सच में राहुल गांधी ने भारत राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है? हमने इसकी पड़ताल की...

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp