इंफोसिस ने करीब 700 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाला, मचा बवाल, क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में छंटनी की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार, इंफोसिस ने अक्तूबर 2024 में कैंपस भर्ती के जरिए बहाल किए गए लगभग 700 कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है।
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में छंटनी की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार, इंफोसिस ने अक्तूबर 2024 में कैंपस भर्ती के जरिए बहाल किए गए लगभग 700 कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। ऐसा कदम उठाने के लिए कंपनी को आलोचना झेलनी पड़ रही है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रम अधिकार समूह, नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (एनआईटीईएस) ने कंपनी के कदम की निंदा करते हुए इसे "चौंकाने वाला और अनैतिक" बताया। नैसेंट ने श्रम और रोजगार मंत्रालय के साथ औपचारिक शिकायत दर्ज करने की योजना की भी घोषणा की है। मनीकंट्रोल की एक अन्य रिपोर्ट में छंटनी किए गए कर्मियों की संख्या 400 बताई गई है।