Kerala Survey: चुनाव से पहले चौंकाने वाला सर्वे, कहां पहुंचा कांग्रेस गठबंधन?

ADVERTISEMENT
केरल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे. मौजूदा दौर में केरल का सियासी माहौल कैसा है? इसे लेकर VOTE VIBE ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में कांग्रेस गठबंधन UDF को सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं.
केरल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे. मौजूदा दौर में केरल का सियासी माहौल कैसा है? इसे लेकर VOTE VIBE ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में कांग्रेस गठबंधन UDF को सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएम चेहरे को लेकर जब लोगों से सवाल किया गया तो लोगों ने शशि थरूर को सबसे ज्यादा पसंद किया. थरूर पर 28.3% लोगों ने हामी भरी. देखें पूरा सर्वे...